विवादित ज्ञानवापी ढाँचे के नीचे एक हिंदू मंदिर के अस्तित्व के सबसे स्पष्ट संकेत ऑनलाइन सामने आए नए वीडियो में दिख रहे हैं। वीडियो में मस्जिद के वजूखाना के अंदर शिवलिंग स्पष्ट शिवलिंग दिख रहा है। साथ ही तहखानों की दीवारों पर स्वस्तिक, त्रिशूल, कमल और हिंदू देवताओं के रूपांकनों को उकेरा गया है।
ज्ञानवापी विवादित ढाँचे के मामले पर सोमवार (30 मई, 2022) को कोर्ट के आदेश के बाद शपथपत्र देने के साथ ही बंद लिफाफे में सर्वे की रिपोर्ट और वीडियो की सीडी पक्षकारों को सौंप दी गई। हालाँकि, रिपोर्ट सौंपने के कुछ देर बाद ही पहले की तरह यह रिपोर्ट भी लीक हो गई और सर्वे का वीडियो वायरल हो गया।
Gyanvapi Exclusive: ज्ञानवापी सर्वे की सबसे एक्सक्लूसिव फुटेज..बहुत सी चीजे हो रही हैं स्पष्ट#Gyanvapi #Shivling pic.twitter.com/7G0FvX0VYe
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) May 30, 2022
वहीं हिन्दू पक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया कि सर्वे के वीडियो को किसी ने वायरल कर दिया है। हिन्दू पक्ष ने अपने चारों लिफाफे भी मीडिया को दिखाए और दावा किया कि हमारे लिफाफे अभी तक सील बंद हैं।
#GyanvapiSurveyTapes#EXCLUSIVE | "Lotus, Swastikas, Trishool, Hindu Motifs…engraved on the walls of the Mosque's basements"- Another survey video on TIMES NOW!@roypranesh walks us through the third video of the #Gyanvapi complex.#IndiaUpfront with @RShivshankar pic.twitter.com/omdSKOXTLc
— TIMES NOW (@TimesNow) May 30, 2022
हिन्दू पक्ष के वकील सुधीर जैन के अनुसार, “हम लोगों को मिला लिफाफा अभी तक खोला ही नहीं गया है। अभी हम लोगों को पता चला कि वीडियो कुछ मीडिया प्लेटफार्म पर चल रहा है। अब हम कोर्ट से इस बारे में शिकायत करेंगे। हम लोगों को कोर्ट से चार लिफाफे मिले थे, चारों लिफाफे अभी तक सील बंद हैं। हम लोगों ने लीक नहीं किया है।”
बता दें कि आज शाम को इससे पहले अदालत में शपथपत्र देने के बाद हिन्दू पक्ष की तरफ से वादी पक्ष की पाँच में से चार महिलाओं को सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट की सीडी मिली थी। बताया जा रहा है कि शपथ पत्र नहीं देने के कारण दूसरे पक्ष को अभी रिपोर्ट और सीडी नहीं मिली है। ऐसे में अदालत से केवल चार ही लिफाफे दिए गए और चारों को सील बंद बताने के बाद भी लीक कैसे हुआ, इस बात पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि ज्ञानवापी विवादित ढाँचे को लेकर वाराणसी कोर्ट में आज सुनवाई हुई थी। वहीं कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 4 जुलाई की तारीख दी है। जिला जज डा.अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में आज सोमवार (30 मई, 2022) को करीब 2 घंटे तक सुनवाई चली जिसमें मुस्लिम पक्ष ने विस्तार से अपनी बात रख दी है। वहीं अब इस पूरे मामले में वीडियो लीक होने से नया मोड़ आ गया है।