Saturday, April 27, 2024
Homeदेश-समाजधार के भोजशाला में ASI का सर्वे जारी, फोटो-वीडियो बनाने पर रोक: हिंदुओं ने...

धार के भोजशाला में ASI का सर्वे जारी, फोटो-वीडियो बनाने पर रोक: हिंदुओं ने की पूजा-अर्चना, हनुमान चालीसा एवं सरस्वती स्रोत का किया पाठ

बता दें कि भोजशाला 11वीं सदी का एक स्मारक है, जो ASI द्वारा संरक्षित हैं। हिंदू इसे वाग्देवी (माँ सरस्वती) का मंदिर मानते हैं और मुस्लिम इसे कमाल मौलाना मस्जिद कहते हैं। भोजशाला का विवाद दशकों पुराना है, लेकिन साल 2022 में इंदौर हाई कोर्ट में दायर एक याचिका के बाद अब इसमें नया मोड़ आ गया है।

मध्य प्रदेश के धार जिले में मंगलवार (26 मार्च 2024) को बड़ी संख्या में हिन्दू श्रद्धालुओं ने भोजशाला पहुँच कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ और सरस्वती स्तुति के साथ हवन और आरती हुई। इस बीच हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे जारी है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम ने लगातार पाँचवें दिन भोजशाला में पहुँचकर साक्ष्य जुटाए। सर्वे के दौरान किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार (26 मार्च 2024) की सुबह से श्रद्धालुओं का भोजशाला में पहुँचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। यहाँ हर मंगलवार को हिन्दू समुदाय के लोग पूजा-अर्चना करते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा लगभग 4 गुना अधिक है। भोजशाला के गर्भगृह में माता वाग्देवी की तस्वीर रखी गई। फिर यहाँ फूल और अक्षत चढ़ा कर पूजन किया गया। इसके बाद सरस्वती स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ होने के साथ आरती और हवन किया गया।

श्रद्धालुओं में महिलाओं की भी बड़ी तादाद रही। उन्होंने यहाँ भजन गया। श्रद्धालुओं के प्रवेश के दौरान भोजशाला पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए। गेट पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं। मुख्य मार्ग पर बैरिकेड किया गया है, जिसमें से एक-एक व्यक्ति को प्रवेश करवाया जा रहा है। दर्शन करने आए लोगों के मोबाइल फोन बाहर ही जमा करवा लिए गए हैं। इस बीच ASI की टीम द्वारा भोजशाला के सर्वे का काम लगातार जारी है।

ASI की टीम ने भोजशाला में मौजूद स्तम्भ पर एक प्राचीन आकृति पर खास रसायन लगाकर उसका स्केच कागज पर लिया। इसी स्तम्भ को खुरच कर इसका हल्का सा मटेरियल भी लिया गया है। श्रद्दालुओं द्वारा ASI की टीम की कार्रवाई का वीडियो बनाकर वायरल ना किया जा सके, इसके लिए भोजशाला में व्यू कटर भी लगवाया गया है। बताते चलें कि ASI की टीम मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर लगातार 5 दिनों से भोजशाला का सर्वेक्षण कर रही है। यहाँ खुदाई के साथ मौजूद साक्ष्यों की कार्बन डेटिंग भी करवाई जा रही है।

बता दें कि भोजशाला 11वीं सदी का एक स्मारक है, जो ASI द्वारा संरक्षित हैं। हिंदू इसे वाग्देवी (माँ सरस्वती) का मंदिर मानते हैं और मुस्लिम इसे कमाल मौलाना मस्जिद कहते हैं। भोजशाला का विवाद दशकों पुराना है, लेकिन साल 2022 में इंदौर हाई कोर्ट में दायर एक याचिका के बाद अब इसमें नया मोड़ आ गया है। याचिका में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने और पूरे परिसर की फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी करवाने की माँग की गई थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘देश शरिया से नहीं चलेगा, सरकार बनते ही पूरे देश में लागू होगा समान नागरिक संहिता’: गृहमंत्री अमित शाह बोले- धारा 370 को कॉन्ग्रेस...

अमित शाह ने कहा कि देश तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनते ही पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू होगी, ये 'मोदी की गारंटी' है।

‘केजरीवाल के लिए राष्ट्रहित से ऊपर व्यक्तिगत हित’: भड़का हाई कोर्ट, जेल से सरकार चलाने के कारण दिल्ली के 2 लाख+ स्टूडेंट को न...

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा ना देकर राष्ट्रहित से ऊपर अपना व्यक्तिगत हित रख रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe