Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाजबारूद के ढेर पर खड़ी थी पर नहीं डरी 14 साल की बच्ची... ऐसे...

बारूद के ढेर पर खड़ी थी पर नहीं डरी 14 साल की बच्ची… ऐसे बची 24 बच्चों की जिंदगी

"सुभाष चाचा कह रहे थे कि अगर मुॅंह से आवाज निकाली तो सबको विस्फोट से उड़ा देंगे। सभी बच्चे डर गए थे। वह बाहर निकले तो मैंने तार तोड़ दिया और तहखाने का लोहे का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। उनके कहने पर भी गेट नहीं खोला।"

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से गुरुवार (जनवरी 30, 2019) को ऐसी खबर आई जिसने पूरे देश को हैरान कर दिया। जिले के मोहम्मदाबाद के कठरिया गॉंव में एक सिरफिरे ने अपने घर में बच्चों को बंधक बना लिया। लोगों और पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो गोलियॉं चलाई। करीब 8 घंटे चला यह संकट तब खत्म हुआ जब देर रात सिरफिरा सुभाष बाथम मार गिराया गया। उसके मारे जाने के बाद बंधक बनाए गए सभी 24 बच्चे सकुशल मुक्त करा लिए गए थे।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बंधक बने बच्चों में 14 साल की अंजलि भी थी। उसकी समझदारी और बहादुरी से न केवल सभी बच्चों की जान बची, बल्कि सुभाष भी मजबूर हो गया था। असल में सुभाष ने बच्चों को अपने घर के तहखाने में बंद क​र दिया था। वहॉं विस्फोटक से भरी बोरी में बैट्री का तार डालकर विस्फोट करने की साजिश रची थी। अंजलि ने होशियारी दिखाते हुए तार को बारूद से अलग कर दिया और तहखाने के लोहे के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद सुभाष ने कई बार दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया।

दैनिक जागरण के लखनऊ संस्करण में 1 फरवरी 2020 को प्रकाशित खबर

जब सभी बच्चे मुक्त कराए गए तो अंजलि के चेहरे पर भी दहशत साफ झलक रही थी। उसने बताया, “सुभाष चाचा कह रहे थे कि अगर मुॅंह से आवाज निकाली तो सबको विस्फोट से उड़ा देंगे। सभी बच्चे डर गए थे। वह बाहर निकले तो मैंने तार तोड़ दिया और तहखाने का लोहे का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। उनके कहने पर भी गेट नहीं खोला।”


बकौल अंजलि सुभाष की पत्नी ने उनलोगों को दरवाजे के नीचे से बिस्कुट और खाना दिया था लेकिन किसी ने कुछ नहीं खाया। रात डेढ़ बजे के करीब जब पुलिस गेट तोड़ने लगी तो उन्होंने दरवाजा खोल दिया। उल्लेखनीय है कि इस घटना से नाराज लोगों ने सुभाष की पत्नी की पिटाई कर दी थी। बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सुभाष ने सभी बच्चों को अपने बच्चे के जन्मदिन के बहाने घर बुलाया था।

अंजलि के पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी है और मॉं मजदूरी करती हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वह 9वीं कक्षा में पढ़ती है। अंजलि भाई-बहन हैं। वह सबसे बड़ी है। 12 और 10 साल के उसके भाई-बहन भी बंधक बने हुए थे। अंजलि के मुताबिक वे लोग दोपहर के करीब 2.30 बजे सुभाष के घर पहुँचे थे। पहुँचते ही सुभाष ने उन सभी को चॉकलेट और बिस्किट खाने को दिया। फिर जबरन तहखाने में ले जाकर बंद कर दिया।

14 साल की इस लड़की की बहादुरी की गाँव और आस-पास के लोग ही नहीं, बल्कि पुलिस भी तारीफ कर रही है। कुछ ग्रामीणों ने उसे इनाम भी दिया। बंधक बने बच्चों के अनुसार यदि अंजलि ने होशियारी नहीं दिखाई होती तो वे शायद ही बच पाते।

सभी बच्चे महफूज, मारा गया सिरफिरा, पत्नी की भी मौत: फर्रुखाबाद बंधक संकट की पूरी कहानी

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अजान से 5 मिनट पहले बंद करो पूजा-पाठ, वरना जाओ जेल’: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा से पहले हिन्दुओं को सरकार का फरमान, कहा –...

बांग्लादेश में नई सरकार ने अपने राष्ट्रगान को भारत द्वारा थोपा बताते हुए हिन्दुओं को अज़ान से 5 मिनट पहले पूजा-पाठ बंद करने का फरमान सुनाया।

‘सनातनियों की सुनेंगे, सनातनियों को चुनेंगे’: 2 दिन में कॉन्ग्रेस में शामिल होने के फैसले से पलटे भजन गायक कन्हैया मित्तल, लोगों से माँगी...

उन्होंने गलती का एहसास करवाने के लिए लोगों को धन्यवाद किया और आशा जताई है कि उनसे सब ऐसे ही जुड़े रहेंगे। बोले - "मैं नहीं चाहता कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -