Tuesday, October 15, 2024
Homeदेश-समाजZomato के विज्ञापन में महाकाल का नाम, 'लाल सिंह चड्ढा' का समर्थन करने वाला...

Zomato के विज्ञापन में महाकाल का नाम, ‘लाल सिंह चड्ढा’ का समर्थन करने वाला ऋतिक रोशन निशाने पर: बोले उज्जैन के पुजारी – कोर्ट जाएँगे

वहीं उज्जैन के जिलाध्यक्ष और 'महाकाल मंदिर समिति' के अध्यक्ष आशीष सिंह ने भी इस विज्ञापन को तथ्यहीन और भ्रामक बताते हुए कहा कि महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में ही प्रसाद ग्रहण करने की सुविधा है, यहाँ से कहीं और थाली भेजने की व्यवस्था नहीं है।

फूड एग्रीगेटर कंपनी Zomato के एक विज्ञापन में ऋतिक रोशन ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के पुजारी नाराज़ हैं। असल में ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ने अपने विज्ञापन को भगवान महाकाल से जोड़ दिया है, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। इस विज्ञापन में वो कहते दिख रहे हैं, “थाली का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मँगा लिया।” इस पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताई है।

‘दैनिक भास्कर’ की खबर के अनुसार, उज्जैन मंदिर के पुजारी महेश ने कहा कि ऐसे विज्ञापन जारी करने से पहले कंपनी को सोच-विचार करना चाहिए। उन्होंने हिन्दू समाज को सहिष्णु बताते हुए कहा कि ये कभी उग्र नहीं होता, लेकिन अगर किसी दूसरे समुदाय को लेकर इस तरह की टिप्पणी की गई होती तो कंपनी में आग लगा देते। उन्होंने इसे एक भ्रामक प्रचार बताते हुए Zomato को जगह किया कि वो हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करे।

उन्होंने जानकारी दी कि महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था है, लेकिन थाली डिलीवर करने का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनी को महाकाल के नाम पर विज्ञापन नहीं करना चाहिए, जो मांसाहारी भोजन डिलीवर करने का भी काम करती हो। उन्होंने Zomato पर हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कंपनी माफ़ी नहीं माँगती है तो वो कोर्ट जाएँगे।

वहीं उज्जैन के जिलाध्यक्ष और ‘महाकाल मंदिर समिति’ के अध्यक्ष आशीष सिंह ने भी इस विज्ञापन को तथ्यहीन और भ्रामक बताते हुए कहा कि महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में ही प्रसाद ग्रहण करने की सुविधा है, यहाँ से कहीं और थाली भेजने की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने भ्रामक विज्ञापन को बंद करने के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया। बता दें कि मंदिर क्षेत्र में दिन में 11 से 2 बजे और शाम को 5 से 8 बजे तक भोजन की निःशुल्क व्यवस्था है।

ऋतिक रोशन ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म का सोशल मीडिया पर प्रमोशन कर के पहले ही विवादों में आ चुके हैं। ऋतिक रोशन ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा था, “मैंने हाल ही में लाल सिंह चड्ढा देखी। मैंने इस फिल्म के दिल को महसूस किया है। अच्छी और बुरी चीजें एक साइड में रखकर, यह फिल्म वाकई शानदार है। इतनी अच्छी फिल्म को मिस मत करिए। जाइए और इसे अभी देखिए। ये बेहद खूबसूरत और सुंदर है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कर्नाटक वक्फ बोर्ड की जमीन पर मल्लिकार्जुन खड़गे का कब्जा’: JPC के सामने अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष की खोली पोल,...

वक्फ बिल को लेकर हुई JPC की बैठक में कॉन्ग्रेस मुखिया मल्लिकार्जुन खरगे पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया गया है।

भारत ने कनाडा के 6 डिप्लोमेट निकाले: जस्टिन ट्रूडो ने फिर उगला जहर, भारतीय हाई कमिश्नर का गोलियों से छलनी वाला फोटो दिखा SFJ...

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फिर आरोप लगाया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के कई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -