बिहार के पश्चिम चम्पारण में एक व्यक्ति ने पार्टी के बहाने बुला कर चार दोस्तों के साथ अपनी ही बीवी का बलात्कार किया। इतना ही नहीं, उसने पूरे वारदात का विडियो भी शूट कर लिया और बीवी को धमकाने लगा कि उसने अगर कहीं भी शिकायत की तो विडियो वायरल कर दिया जाएगा। वो कई महीनों तक अपनी बीवी को ब्लैकमेल करता रहा। लगातार मिल रही धमकियों के बीच बीवी ने पुलिस का दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन उसे वहाँ भी निराशा हाथ लगी।
हालाँकि, दुष्कर्म की ये घटना नवंबर 16, 2016 की है, यानी आज से लगभग साढ़े तीन साल पहले की। वो पिछले कई महीनों से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन मामला सोमवार (मार्च 2, 2020) को दर्ज किया गया। बिहार के पुलिस महानिदेशक के संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। आरोपित का नाम मोहम्मद तजाद्दीन ख़ान है। वह पश्चिम चम्पारण के बैरिया का निवासी है। पीड़िता के साथ उसका निकाह 2014 में हुआ था। उसके बाद से ही उसने दहेज़ के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था।
निकाह के बाद एक-दो महीने तक सब ठीक-ठाक था, लेकिन उसके बाद से तजाद्दीन दहेज़ में बुलेट मोटरसाइकिल की माँग पर अड़ गया। उसने पीड़िता के सारे आभूषण छीन लिए और उन्हें बेच डाला। इसके बाद आरोपित बाहर कमाने निकल गया। 2016 में वह तीन महीने बाहर से कमा कर घर लौटा और पार्टी के बहाने अपने एक दोस्त के घर अपनी बीवी को मिलने बुलाया। जब उसकी बीवी वहाँ पहुँची तो उसने देखा कि वहाँ उसके 4 दोस्त पहले से ही मौजूद थे।
जब उसकी बीवी वहाँ पहुँची तो उसे पता चला कि कोई पार्टी नहीं हो रही है। इसके बाद उसके शौहर ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ा और उसे उठा कर एक कमरे में ले गया। वहाँ शौहर तजाद्दीन ने अपने 4 दोस्तों संग मिल कर पीड़िता का गैंगरेप किया। वहाँ से घर लौटने के बाद उसके पति ने चेतावनी दी कि अगर पीड़िता ने कहीं भी इस बारे में मुँह खोला तो वो विडियो वायरल कर देगा।
इसी बीच पीड़िता ने एक बच्ची को भी जन्म दिया। इसके कुछ ही दिन बाद जब वो मायके गई, तब उसने अपने परिजनों को अपने शौहर के करतूत की सारी जानकारी दी। पीड़िता के अब्बा दिल्ली में ऑटो ड्राइवर हैं। उन्होंने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए कड़ा संघर्ष किया। बेतिया एसपी का दरवाजा खटखटाने से लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग तक में शिकायत की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ज्ञापन सौंपा गया, जिसके बाद डीजीपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए स्थानीय थाने को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस आरोपितों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।