Saturday, June 21, 2025
Homeदेश-समाजहैदराबाद के OYO होटल में 14 साल की लड़की के साथ 2 दिन तक...

हैदराबाद के OYO होटल में 14 साल की लड़की के साथ 2 दिन तक गैंगरेप: रवीश अहमद और सैयद नैमथ गिरफ्तार

14 साल की लड़की रात 7.45 बजे घर से दवा लेने निकली, वापस नहीं आई। सैयद नैमथ और रवीश अहमद ने उसे किडनैप कर लिया। नशीली गोलियाँ देकर 2 दिन तक OYO होटल में उसके साथ रेप किया।

तेलंगाना के हैदराबाद से एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह घटना दबीरपुर इलाके की है। नशीला पदार्थ खिला कर होटल में नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोप में दो आरोपितों सैयद नैमथ अहमद और सैयद रवीश अहमद मेहदी को गिरफ्तार किया गया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने ओयो रूम में नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दो दिन तक दुष्कर्म किया। पीड़िता 14 वर्षीय लड़की है, जो महात्मा गाँधी बस अड्डे के पास मिली थी।

पुलिस ने गुरुवार (15 सितंबर 2022) को इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दबीरपुर के शा कॉलोनी में रहने वाले सैयद नैमथ अहमद (26 साल) और सैयद रवीश अहमद मेहदी (20 साल) ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इन दोनों को स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 13 सितंबर 2022 को 14 वर्षीय लड़की की माँ ने दबीरपुर थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी 14 साल की बेटी सोमवार (12 सितंबर 2022) रात करीब 7.45 बजे घर से दवा लेने के निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। उन्हें शक था कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस आईपीसी की धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गई।

पुलिस आयुक्त मीरचौक जी प्रसाद राव ने बताया कि पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि उसे दो व्यक्ति सैयद नैमथ अहमद (Syed Naimath Ahmed) और सैयद रवीश अहमद मेहदी (Syed Ravish Ahmed Mehdi) सृजाना स्टे इन होटल (OYO) और थ्री कैस्टल्स डीलक्स लॉज (OYO) लेकर गए थे। यहाँ इन दोनों ने नशीली गोलियाँ देकर उसके साथ बलात्कार किया।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बात सामने आई है कि नाबालिग लड़की और आरोपित एक-दूसरे को जानते थे। इसी रिपोर्ट में दोनों आरोपितों के अब्बा की भी जानकारी दी गई है – रवीश आलम पुत्र सैयद अजीज और सैयद नैमथ पुत्र अहमद। ये एक ही इलाके दबीरपुर के शा कॉलोनी के रहने वाले हैं। आरोपित नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर ओयो रूम बुक करके लॉज ले गए थे। वहाँ दोनों लड़कों ने उसे नशीला पदार्थ खिला कर दो दिन तक उसके साथ बलात्कार किया।

बता दें कि दुष्कर्म का मामला मिलने पर इस केस में IPC की धारा 376DA (16 साल से कम उम्र की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धाराओं को जोड़ दिया गया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई टोयोटा क्वालिस भी बरामद की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आज जो छाँटते हैं मीडिया एथिक्स का ‘ज्ञान’, वही थे आपातकाल का ‘गोदी मीडिया’: इंदिरा गाँधी ने झुकने को कहा, वे खुद को बड़ा...

आपातकाल के दौरान मीडिया पर कड़ा नियंत्रण हुआ। स्वतंत्र पत्रकारिता दबा दी गई और बड़े मीडिया हाउस इंदिरा गाँधी के प्रचार का औज़ार बनकर रह गए।

भारत-हिंदू-यहूदी विरोधी जोहरान ममदानी बनना चाहता है न्यूयॉर्क का मेयर, जमकर डॉलर दे रहे इस्लामी कट्टरपंथी संगठन: मीरा नायर का बेटा ‘सोशलिज्म’ की आड़...

जोहरान का मकसद साफ है - वो उन ताकतों का साथ लेकर न्यूयॉर्क का मेयर बनना चाहता है, जो भारत और हिंदुओं के खिलाफ हैं।
- विज्ञापन -