सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला इस्लाम छोड़ने की बात कह रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा रही है। कह रही है कि बुर्के के अंदर उसके साथ गलत काम करवाने की कोशिश हो रही है। यह वीडियो यूपी के रामपुर कोर्ट के बाहर का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी इस महिला को गाड़ी में बिठाते भी दिख रहे हैं।
वीडियो में लड़की को कहते सुना जा सकता है, “योगी आदित्यनाथ जी मुझे ऐसा बुर्का नहीं चाहिए जो बुर्का नंगा करता हो। मैं मुस्लिम से नफरत करती हूँ। मैं मुस्लिम से नफरत करती हूँ। योगी आदित्यनाथ सर… प्लीज सर हेल्प मी, मैं मुस्लिम धर्म छोड़ना चाहती हूँ। मुझे मुस्लिम धर्म से नफरत है। मुझे नफरत हो गई है। बुर्के के अंदर मेरे साथ गलत काम करवाना चाहते हैं।” इस दौरान महिला अपने रिश्तेदारों पर नंगा करने और प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाती सुनी जा सकती है। साथ ही अपनी हत्या की भी आशंका जता रही है।
⚠️ Viral Video ⚠️
— Arun Pudur (@arunpudur) July 24, 2023
Rampur, UP: A Muslim Girl begs for help from @myogiadityanath ji.
She begs him to Free her from Islam and Burqa. She says she is being sexually abused (naked) and made to do illegal things in Burqa.
He adds ' I want to leave Islam and I'm not scared anymore'.… pic.twitter.com/zc4ueYSEKv
रामपुर पुलिस ने एक ट्वीट में बताया है कि यह वीडियो 21 जुलाई 2023 की है। घटना रामपुर कोर्ट परिसर की है। पुलिस के अनुसार महिला का वकील पत्नी से झगड़ा हो गया था। इसके कारण आवेश में आकर महिला ने अपना कपड़ा उतार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर महिला को कपड़ा पहनाया। उसकी तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
उक्त घटना दि0 21.07.23 की कचहरी परिसर की है। महिला का अधिवक्ता की पत्नी से झगड़ा हो गया था। जिस कारण महिला द्वारा आवेश में आकर अपना कपड़ा उतार दिया था। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला को कपड़ा पहनाया गया। महिला की तहरीर के आधार पर थाना सि0ला0 पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है ।
— Rampur police (@rampurpolice) July 24, 2023
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार दो साल पुराने एक मामले की सुनवाई को लेकर महिला 21 जुलाई को कोर्ट आई थी। इसके बाद शाम उसने एसपी कार्यालय के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि उस पर मुकदमा वापस लेने का रिश्तेदार दबाव बना रहे हैं।
इस मामले में रामपुर के सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी शरद पंवार का कहना है कि एसपी कार्यालय के बाहर हंगामा करने वाली महिला डिप्रेशन में लग रही थी। एक मामले की सुनवाई के लिए वह कोर्ट आई थी। जहाँ वकील की पत्नी के साथ उसकी बहस हो गई। हंगामा करने के बाद उसे थाने लाया गया। लेकिन उसके खिलाफ किसी ने शिकायत नहीं की थी, इसलिए छोड़ दिया गया।