उत्तर प्रदेश के संभल में अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने के उद्देश्य से चामुंडा मंदिर में घुसकर दो मूर्तियों को तोड़ डाला। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की तालाश में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के गुन्नौर कस्बे के चामुंडा मंदिर में रविवार (5 दिसंबर 2021) की रात कुछ बदमाशों ने घुसकर अंदर रखी प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। सोमवार (6 दिसंबर 2021) की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचे तो वहाँ देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों को देखकर वो भड़क गए।
भाजपा नेता कुमोद कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक (SP) चक्रेश मिश्रा ने मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मिश्रा ने बताया कि गुन्नौर कस्बे में सोमवार सुबह चामुंडा माता मंदिर में दो मूर्तियाँ खंडित पाई गई। पुलिस द्वारा जाँच में पता चला कि यह घटना चोरी के प्रयास के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि इलाके में शांति का माहौल है। एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएँ पहले भी हो चुकी है। पुलिस केवल खानापूर्ति करती है। कोई कार्रवाई नहीं करती।
थाना गुन्नौर क्षेत्रान्तर्गत शरारती तत्वों द्वारा मंदिर की मूर्ति खण्डित करने व कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में #SPSambhal @chakreshm द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/HhG8SCRuVD
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) December 6, 2021
मंदिर प्रबंध कमेटी के लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कस्बे में एक और मंदिर में ऐसे ही तोड़फोड़ की गई थी। इसके बावजूद गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था। इस बार भाजपा नेता कुमोद कुमार ने थाने में शिकायत देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।