उन्नाव रेप पीड़िता की कार को टक्कर मारने के मामले में सीबीआई की टीम ने रविवार को उत्तर प्रदेश के चार शहरों में एक साथ छापेमारी की। सबूत की तलाश में लखनऊ, उन्नाव, बाँदा और फतेहपुर में 17 ठिकानों पर जॉंच एजेंसी ने दबिश दी।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की एक टीम ने पीड़िता के गॉंव माखी में ग्रामीणों से पूछताछ की। माखी थाने में दस्तावेजों को खंगाला और पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। जॉंच अधिकारी पीड़िता के वकील के पड़ोसियों से भी मिले। आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के घर और दफ्तर पर छापेमारी कर अहम साक्ष्य इकट्ठा किए।
धमकी देने के आरोप में सह आरोपी का बेटा गिरफ्तार
- सबूत की तलाश में लखनऊ, उन्नाव, बाँदा और फतेहपुर में 17 ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश दी।
- पीड़िता के गॉंव माखी में ग्रामीणों से पूछताछ। माखी थाने में दस्तावेजों को खंगाला। पुलिसकर्मियों से पूछताछ। सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फोरेंसिक सबूत इकट्ठा किए।
- पीड़िता के वकील के पड़ोसियों से भी पूछताछ।
- आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के घर और दफ्तर पर छापेमारी कर अहम साक्ष्य इकट्ठा किए।
- सीतापुर जेल में बंद सेंगर से आज फिर हो सकती है पूछताछ।
- फतेहपुर में कार को टक्कर मारने वाले ट्रक मालिक देवेंद्र किशोर पाल के घर और दफ्तर पर छापा, कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए।
- बांदा में ट्रक ड्राइवर के माता-पिता से पूछताछ ।
- मामले की सह आरोपी शशि सिंह का बेटा नवीन सिंह गिरफ्तार। नवीन पर पीड़िता के परिजनों ने धमकी देने का आरोप लगाया था।
सीतापुर जेल में बंद सेंगर से सीबीआई के अधिकारियों ने शनिवार को पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक आज फिर उससे जेल में पूछताछ हो सकती है। सीबीआई ने जेल प्रशासन से विधायक से मुलाकात करने के लिए जेल आने वाले लोगों का ब्योरा भी मॉंगा है। जॉंच टीम ने शनिवार को इस सिलसिले में आंगतुकों का रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिया था।
Unnao rape case: Central Bureau of Investigation (CBI) is today conducting searches at some locations in Lucknow, Unnao, Banda and Fatehpur. Investigation is continuing.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2019
सूत्रों ने बताया कि फतेहपुर में कार को टक्कर मारने वाले ट्रक मालिक देवेंद्र किशोर पाल के घर और दफ्तर में भी सीबीआई ने जाँच की। टीम ने कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है। सीबीआई की एक टीम बाँदा में ट्रक ड्राइवर के घर पहुॅंची और उसके माता-पिता से पूछताछ की। करीब दो घंटे तक जॉंच टीम वहॉं रही।
गौरतलब है कि 30 जुलाई को रायबरेली के गुरूबख्शगंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई थी।