Saturday, May 18, 2024
Homeदेश-समाज₹10 करोड़ का घर, 3 पत्नी-7 बच्चे, 181 केस: ऑटो ड्राइवर से बना चोर,...

₹10 करोड़ का घर, 3 पत्नी-7 बच्चे, 181 केस: ऑटो ड्राइवर से बना चोर, 5000 से ज्यादा कार चुराए; फ्लाइट से जाता था गाड़ी उड़ाने

देश का यह सबसे बड़ा कार चोर पहले भी कई मौकों पर पकड़ा गया था। 2015 में उसे कॉन्ग्रेस के एक नेता के साथ पकड़ा गया था। चोरी की कमाई से उसने दिल्ली, मुंबई और पूर्वोत्तर राज्यों में प्रॉपर्टी खरीद रखी है।

दिल्ली पुलिस ने देश के सबसे बड़े कार चोर को गिरफ्तार किया है। इस चोर का नाम है- अनिल चौहान। उसे मंगलवार (6 सितंबर 2022) को गिरफ्तार किया गया। कभी ऑटो चलाने वाले चौहान ने 5000 से ज्यादा कारों की चोरी की है। इससे हुई कमाई से वह आलीशान जिंदगी जीता था।

दिल्ली पुलिस ने करीब तीन महीने की मशक्कत के बाद उस पकड़ा है। 52 साल के अनिल ने चोरी की कमाई से दिल्ली, मुंबई और नॉर्थ ईस्ट में कई प्रॉपर्टी खरीद रखी है। उसकी तीन पत्नी और सात बच्चे हैं। 10 करोड़ रुपए के विला में वह रहता था। रिपोर्ट के अनुसार कई बार वह कार चोरी करने के लिए फ्लाइट से सफर करता था।

पुलिस के अनुसार उसने 27 साल के भीतर देश के अलग-अलग हिस्सों से 5000 से ज्यादा कार चुराए हैं। उसके पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं। वह 25-30 सहयोगियों की मदद से गंगटोक, असम के कुछ हिस्सों, नेपाल और अन्य स्थानों पर चोरी की कारों को आसानी से बेच रहा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कभी अनिल दिल्ली के खानपुर इलाके में ऑटो रिक्शा चलाता था। 1995 के बाद उसने कार चोरी शुरू की। 27 साल में उसने सबसे ज्यादा मारुति 800 मॉडल चुराया। चोरी के दौरान उसने कई टैक्सी ड्राइवरों की हत्या भी की। इसके बाद वह असम जाकर रहने लगा। कार चोरी के पैसों से उसने दिल्ली, मुंबई और पूर्वोत्तर राज्यों में प्रॉपर्टी खरीदी। वह असम में सरकारी कॉन्ट्रैक्टर बन गया था और वहाँ के स्थानीय नेताओं से उसकी अच्छी जान-पहचान हो गई थी। अनिल को पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार किया था। 2015 में एक बार वह कॉन्ग्रेस MLA के साथ गिरफ्तार किया गया था। तब उसे 5 साल की जेल हुई थी। उसके खिलाफ 181 केस दर्ज हैं

एक अधिकारी ने बताया, “इंस्पेक्टर संदीप गोदारा के नेतृत्व में सेन्ट्रल दिल्ली में हाई-एंड एसयूवी और सेडान (High End SUVs and Sedans ) की चोरी की जाँच कर रही टीम को चौहान पर शक हुआ। उसकी तलाश में टीमों को असम, सिक्किम, नेपाल और एनसीआर भेजा गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह महँगी कारों में घूमता है और खुद को एक बिजनेसमैन या फिर सरकारी अधिकारी बताता था।” 23 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि चौहान दिल्ली में है और अपने साथियों के साथ चोरी करने की योजना बना रहा है। अधिकारी ने आगे बताया, “हमने उसे देशबंधु गुप्ता रोड से एक बाइक और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। बाद में उसके पास से 5 पिस्तौल बरामद की गई।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिसे वामपंथन रोमिला थापर ने ‘इस्लामी कला’ से जोड़ा, उस मंदिर को तोड़ इब्राहिम शर्की ने बनवाई थी मस्जिद: जानिए अटाला माता मंदिर लेने...

अटाला मस्जिद का निर्माण अटाला माता के मंदिर पर ही हुआ है। इसकी पुष्टि तमाम विद्वानों की पुस्तकें, मौजूदा सबूत भी करते हैं।

रोफिकुल इस्लाम जैसे दलाल कराते हैं भारत में घुसपैठ, फिर भारतीय रेल में सवार हो फैल जाते हैं बांग्लादेशी-रोहिंग्या: 16 महीने में अकेले त्रिपुरा...

त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन से फिर बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए। ये ट्रेन में सवार होकर चेन्नई जाने की फिराक में थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -