Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजवीरप्पन को मार गिराने के बाद 450 Km पैदल चल मंदिर में करवाया था...

वीरप्पन को मार गिराने के बाद 450 Km पैदल चल मंदिर में करवाया था मुंडन, अब बने शाह के सलाहकार

'ऑपरेशन कोकून' के नायक विजय कुमार ने सत्यमंगलम में स्थित बन्नारी अम्मान मंदिर में अपने सिर का मुंडन करवाया था। उस मंदिर में जाकर बाल मुँड़वाने के लिए उन्होंने चेन्नई से 450 किलोमीटर का सफर चल कर तय किया था।

पूर्व आईपीएस अधिकारी के विजय कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय में बतौर सलाहकार नियुक्त किया गया है। विजय कुमार को कई राज्यों की पुलिस की नाक में दम कर के रखने वाले खूँखार डाकू एवं तस्कर वीरप्पन को मार गिराने के लिए जाना जाता है। उन्हें गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 1 वर्ष का होगा। 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे विजय कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू कश्मीर और वामपंथी आतंकवाद से पीड़ित राज्यों के मुद्दे पर सलाह देंगे। 67 वर्षीय कुमार की नियुक्ति को लेकर 3 दिसंबर को सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया

के विजय कुमार इससे पहले कई बड़े पदों पर रह कर अपनी क्षमता का परिचय दे चुके हैं। उन्हें जम्मू कश्मीर मामलों का सलाहकार इसीलिए बनाया गया है क्योंकि वो पहले भी वहाँ के राज्यपाल के सलाहकार रह चुके हैं और उन्हें राज्य की स्थितियों का का अच्छा अनुभव है। वो सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल रह चुके हैं। उन्होंने हैदराबाद में स्थित नेशनल पुलिस अकादमी में बतौर डायरेक्टर काम किया है। वो 2012 में सीआरपीएफ के डीजी से रिटायर हुए थे।

के विजय कुमार को बहुचर्चित चन्दन तस्कर वीरप्पन को मार गिराने के लिए जाना जाता है। उन्होंने तमिलनाडु पुलिस की उस स्पेशल टास्क फ़ोर्स का नेतृत्व किया था, जिसने सालों तक कई राज्यों की पुलिस को छकाने वाले वीरप्पन को 2004 में मार गिराया था। वीरप्पन जंगलों में छिपा रहता था और उसे पूरे जंगल की एक-एक जगह की जानकारी रहती थी। इस कारण उसे पकड़ने के लिए पुलिस जब भी जंगलों में जाती तो पुलिस फ़ोर्स को भारी क्षति होती थी। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह वीरप्पन को जंगल से बाहर निकालने की योजना बनाई थी।

के विजय कुमार के बारे में एक और जानने लायक बात ये है कि वीरप्पन के ख़ात्मे के बाद एक मंदिर में उन्होंने अपना मुंडन करवाया था। ‘ऑपरेशन कोकून’ के नायक विजय कुमार ने सत्यमंगलम में स्थित बन्नारी अम्मान मंदिर में अपने सिर का मुंडन करवाया था। उस मंदिर में जाकर बाल मुँड़वाने के लिए उन्होंने चेन्नई से 450 किलोमीटर का सफर चल कर तय किया था। 4 दशकों तक पुलिस का सिरदर्द बने वीरप्पन को मार गिराने के लिए पूरे देश में उनकी ख़ासी वाहवाही हुई थी।

वीरप्पन को पकड़ने के लिए 1992 में भी स्पेशल टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया था। कर्णाटक और तमिलनाडु की सरकारों ने एसटीएफ का गठन किया था। वीरप्पन के आपराधिक कारनामों का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने कन्नड़ सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार कहे जाने वाले वरिष्ठ अभिनेता डॉक्टर राजकुमार का अपहरण कर लिया था। इससे तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच तनाव व्याप्त हो गया था और पूरे कर्नाटक में हिंसा भड़क गई थी। उसने कर्नाटक के मंत्री नागप्पा का भी अपहरण किया था। आख़िरकार वीरप्पन को 2004 में विजय कुमार ने नेतृत्व वाली एसटीएफ ने मार गिराया।

हैदराबाद एनकाउंटर के बाद पुलिस पर बरसाए फूल, महिलाओं ने बाँधी राखी… औवैसी ने कहा – ‘जाँच हो’

हैदराबाद एनकाउंटर: आरिफ ने पुलिस से छीने थे हथियार, कर्नाटक में भी अपराधों को अंजाम दे चुके थे प्रीति रेड्डी के गुनहगार

9 दिसंबर तक शवों को ना तो जलाया-दफनाया जाए, ना ही घर वालों को सौंपा जाए: हाई कोर्ट का आदेश

मैं अपनी बहन को दफनाऊँगा क्योंकि जलाने के लिए कुछ बचा ही नहीं है: उन्नाव पीड़िता का भाई

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

अनुपम कुमार सिंह
अनुपम कुमार सिंहhttp://anupamkrsin.wordpress.com
भारत की सनातन परंपरा के पुनर्जागरण के अभियान में 'गिलहरी योगदान' दे रहा एक छोटा सा सिपाही, जिसे भारतीय इतिहास, संस्कृति, राजनीति और सिनेमा की समझ है। पढ़ाई कम्प्यूटर साइंस से हुई, लेकिन यात्रा मीडिया की चल रही है। अपने लेखों के जरिए समसामयिक विषयों के विश्लेषण के साथ-साथ वो चीजें आपके समक्ष लाने का प्रयास करता हूँ, जिन पर मुख्यधारा की मीडिया का एक बड़ा वर्ग पर्दा डालने की कोशिश में लगा रहता है।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -