Sunday, September 1, 2024
Homeदेश-समाजबशीर के घर के आगे उड़ी अबीर तो हुआ बवाल; माँ दुर्गा के विसर्जन...

बशीर के घर के आगे उड़ी अबीर तो हुआ बवाल; माँ दुर्गा के विसर्जन के जुलूस में दलितों पर हमला… रज़िया भी नामजद

हिन्दू संगठनों का आरोप है कि जुलूस पर हमला करने वालों के हाथों में तलवारें और डंडे भी थे। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने की दशा में पूरे जिले में मूर्ति विसर्जन रोकने का एलान भी किया गया था।

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में हिंसा की खबर है। मोहम्मद बशीर के घर से आगे से गुजर रहे जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के साथ पहले गाली-गलौज की गई और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। विवाद की वजह मोहम्मद भूरा पर गुलाल पड़ जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने FIR दर्ज करके 3 आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। घटना मंगलवार (24 अक्टूबर 2023) की है।

मामला महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र का है। इसकी शिकायत वीरेंद्र श्रीवास नाम के व्यक्ति ने दर्ज करवाई है। वीरेंद्र दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। शिकायत के अनुसार, मंगलवार को वीरेंद्र अपनी 2 बेटियों को लेकर मोहल्ले वालों के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे थे।

दोपहर लगभग 11:50 पर यह जुलूस श्रीनगर बाजार में बशीर के घर से आगे से गुजरा। वहाँ मौजूद बशीर का बेटा भूरा अबीर-गुलाल उड़ाने पर आपत्ति जताने लगा। विरोध करने वालों में भूरा के साथ सानू, पप्पू, भइया टेलर्स, इक़बाल, साहिल, आशिक और रजिया भी शामिल हो गए।

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि इन सभी आरोपितों ने पहले तो जुलूस रोक कर गाली-गलौज की। बाद में इन सभी ने जुलूस में शामिल लोगों की पिटाई करनी शुरू कर दी। इस पिटाई में जुलूस में शामिल महिलाओं और बच्चियों को भी निशाना बनाया गया। हमलावरों को काफी दबंग बताया जा रहा है।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भूरा, सानू, पप्पू, भइया टेलर, इकबाल, साहिल, आशिक और रज़िया को नामजद किया है। इन सभी पर IPC की धारा 147, 323 और 504 के साथ SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(द), 3(1)(घ), 3(2)(va) के तहत कार्रवाई की गई है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।

हिन्दू संगठनों का आरोप है कि जुलूस पर हमला करने वालों के हाथों में तलवारें और डंडे भी थे। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने की दशा में पूरे जिले में मूर्ति विसर्जन रोकने का एलान भी किया गया था।

इस घटना के विरोध में हिन्दू संगठन से जुड़े लोग थाने के बाहर जमा हो गए। सभी ने प्रदर्शन करते हुए आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की। महोबा की पुलिस अधीक्षक IPS अपर्णा गौतम ने बताया कि 3 आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -