Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजकबाड़ी के बेटे इकरार कुरैशी ने अमित जाट बन हिन्दू युवती को फाँसा, दुर्गा...

कबाड़ी के बेटे इकरार कुरैशी ने अमित जाट बन हिन्दू युवती को फाँसा, दुर्गा सप्तशती फाड़ी: कहा – इस्लाम क़बूलो, वरना बेटों के साथ काट कर सूटकेस में…

"जब मैंने इकरार से उसके खतने के बारे में सवाल किया तब उसने खुद को बचपन में हुई बीमारी के चलते ऐसा होना बताया। उसने अपने कुछ अन्य हिन्दू दोस्तों के नाम भी बताए जिनका किसी बीमारी के चलते वो हिस्सा काटा गया था। इसके चलते मैं उसके झूठ के जाल में फँसी रही।"

UP के आगरा में इकरार नाम के व्यक्ति पर 18 जून, 2022 को एक हिन्दू लड़की से हिन्दू नाम से एक लड़की से शादी करने और 9 साल तक गुमराह करने का आरोप लगा था। इकरार पर अप्राकृतिक सेक्स, मारने-पीटने, धोखाधड़ी करने, सामान हड़पने, साजिश रचने, धमकी देने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के भी आरोप हैं। पुलिस ने इकरार को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है। इकरार के साथ उसके जीजा, भाई और अब्बा भी इस केस में नामजद हैं ,जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पीड़िता का नाम रचना सोलंकी है। उनकी शादी आगरा के जगदीशपुरा थानाक्षेत्र में 30 जनवरी, 2013 को हिन्दू विधि-विधान से अमित बने इकरार से हुई थी। पुलिस को दी गई शिकायत में रचना ने बताया, “अमित ने अपने पिता का नाम सुकराम और खुद को मथुरा के फराह थाना क्षेत्र का निवासी बता कर मुझ से आगरा में शादी की थी। शादी के बाद मैंने 2 बेटों को जन्म दिया। बेटों के जन्म के बाद अमित मुझसे बुरा बर्ताव करने लगा और मुझे मांस खिलाने की कोशिश करने लगा। 2019 के नवरात्रि में उसने मेरी दुर्गा सप्तशती की किताब को फाड़ दिया था।”

शिकायत की कॉपी

शिकायत में रचना ने आगे कहा, “जनवरी 2020 में मेरे घर पर कुछ मुस्लिम आए और उन्होंने मेरे दोनों बच्चों का खतना करने का प्रयास किया। मैंने रोका तब अमित ने मुझ से कहा कि मैं पक्का मुसलमान हूँ। उसने खुद को इकरार और अपने अब्बा का नाम इकराम बताया। इस्लाम न कबूलने पर मुझे और मेरे बेटों को काट कर सूटकेस में भर के फेंक देने की धमकी दी गई। मोहल्ले वालों के जुटने पर वो सभी लोग भाग गए।” रचना ने इकरार पर अपने साथ कई बार अप्राकृतिक दुराचार, जान से मारने के प्रयास और जेवर आदि हड़पने का भी आरोप लगाया।

FIR Copy

आगरा पुलिस ने रचना की शिकायत पर FIR में अमित बने इकरार कुरैशी, उसके अब्बा इकराम कुरैशी और इकरार के जीजा इकराम को नामजद किया है। आरोपितों पर IPC की धारा 498- A, 420, 406, 504, 506, 295-A, 120- B, 323 और 377 के तहत कार्रवाई की गई है। अब तक अमित बने इकरार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

कॉलेज के फॉर्म से निकाला था नंबर

ऑपइंडिया ने पीड़िता रचना से घटना की जानकारी ली। रचना ने बताया, “मैं हिन्दुओं में जाट समुदाय से हूँ। मेरे पापा एक फैक्ट्री में ठेकेदारी करते हैं। साल 2013 में पहली बार मेरे घर के मोबाइल पर इकरार की कॉल आई थी। उसने मेरा नंबर मेरे कॉलेज के भरे फॉर्म से लिया था। वो मेरे साथ ही पढ़ता था। फोन रॉन्ग नंबर बता कर किया गया था। इस दौरान उसने खुद को मेरे ही जाट समुदाय के अमित के रूप में बताया।”

खुद को अनाथ बता कर घर वालों को किया इमोशनल

रचना ने बताया, “अमित बने इकरार से मेरी बातचीत होने लगी। बाद में हमारी मुलाकातें होने लगीं। शादी के लिए मेरा हाथ माँगने वो किसी अनजान आदमी को ले कर मेरे घर आया। उसने खुद को अनाथ बताया और मेरे पिता को इमोशनल कर दिया। बाद में हमारी शादी हो गई। तब इकरार आगरा की किसी कॉस्मैटिक्स कम्पनी में सेल्समैन था। उसके अब्बू मथुरा में कबाड़ी हैं।”

आरोपित इकरार

2 बच्चे होने तक हिन्दू होने का चला नाटक

रचना ने आगे बताया, “शादी के लगभग 3 साल तक इकरार ने कभी जाहिर नहीं होने दिया कि वो मुस्लिम है। तो तिलक लगाता रहा और मंदिर में दर्शन करने जाता रहा। वो खुद को हनुमान जी का भक्त बताता था और अक्सर साईं मंदिर भी जाता था। हालाँकि मैं जब भी उस से उसके गाँव चलने के लिए कहती थी तब वो खुद को अनाथ बताते हुए गाँव से अपना वास्ता खत्म होने का झूठ बोलता था।”

खतने को बताया बचपन की बीमारी

रचना के मुताबिक, “जब मैंने इकरार से उसके खतने के बारे में सवाल किया तब उसने खुद को बचपन में हुई बीमारी के चलते ऐसा होना बताया। उसने अपने कुछ अन्य हिन्दू दोस्तों के नाम भी बताए जिनका किसी बीमारी के चलते वो हिस्सा काटा गया था। इसके चलते मैं उसके झूठ के जाल में फँसी रही।”

पहली बार अजान के दौरान दुपट्टा सिर पर रखने को कहा

रचना ने आगे कहा, “साल 2016 से इकरार मुझ से इस्लाम की अच्छाइयों पर बहस करने लगा था। मैंने खुद को हिन्दू बताते हुए उसकी बात पर गौर नहीं किया व उसे भी ये सब बातें न करने को कहा। कुछ दिन बाद अचानक एक दिन अजान की आवाज पर उसने मुझे दुपट्टा सिर पर रखने को कहा। मुझे तभी शक हुआ लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया। इस बात पर उसने मुझे किसी और बहाने से खूब मारा। बाद में मुझे उसके असली आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी मिली थी जिसकी सफाई उसने अपने रिश्तेदारों से दिलवाई। आखिरकार सब खुद कर सामने आ गए थे और उन सभी ने मुझे और मेरे बेटों को इस्लाम कबूलने के लिए कहा।”

फाड़ी गई दुर्गा सप्तशती

अब अपने मायके वालों का सहारा

रचना के मुताबिक उनके साथ बहुत गलत हुआ। उन्होंने कहा, “अब मुझे मेरे मम्मी-पापा का ही सहारा है। मैं अपना खर्च उठाने के लिए बच्चों को पढ़ाती हूँ लेकिन फिर भी मायके वाले मेरी मदद करते हैं। जिस मकान में इकरार मुझे अमित बन कर लाया था मैं अभी भी उसी मकान में रहती हूँ। इस मकान के मालिक से भी इकरार ने झूठ बोल कर खुद को अमित बताया था। आगरा पुलिस के सभी स्टाफ ने मेरी काफी मदद की है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जातिसूचक नहीं, राजस्थान हाई कोर्ट ने SC/ST ऐक्ट हटाया: कहा- लोक सेवकों की जाति के बारे में अनजान थे आरोपित, कोई...

राजस्थान हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि 'भंगी', 'नीच', 'भिखारी', 'मंगनी' आदि किसी जाति के नाम नहीं है।

UPPSC अब कैसे लेगा RO-ARO और PCS की परीक्षा, पुराने पैटर्न को मंजूरी देने के बाद कैसे होगा एग्जाम, क्या होगी नई तारीख: जानें...

आयोग के प्री परीक्षा को एक दिन में करवाने पर सहमत होने और RO/ARO को लेकर विचार करने के बाद भी अभ्यर्थी प्रयागराज से नहीं हिल रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -