प्रयागराज दंगों के मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप अवैध रूप से बने घर को प्रयागराज प्राधिकरण द्वारा तोड़े जाने पर अब पहले से अपेक्षित तरीके इस्लामवादी और कथित लिबरल्स गैंग उसके बचाव में खड़ा हो गया है। शरजील उस्मानी, राणा अयूब और सुचित्रा विजयन जैसे स्व-घोषित बुद्धिजीवी और कार्यकर्ताओं ने सरकार पर हमला बोल दिया है।
इसी क्रम में कट्टरपंथी इस्लामी शरजील उस्मानी ने प्रयागराज दंगे के आरोपित जावेद का सिलसिलेवार ट्वीट कर आरोपी का बचाव किया। उस्मानी ने समय-समय पर आतंकियों का बचाव करने वाली जेएनयू की स्टूडेंट रही जावेद की बेटी आफरीन फातिमा का भी जिक्र किया।
एडीए की कार्रवाई को बदला करार देते हुए उस्मानी ने ट्वीट किया, “आफरीन फातिमा और उनका परिवार इस बात की कीमत चुका रहा है कि वे कौन हैं। यह खतरनाक रूप से नृशंस है। ये एक विच हंट है। अल्लाह उन सभी परिवारों पर अपनी रहमत बरसाए जो व्यक्तिगत जोखिम होने के बाद भी संघर्ष कर रहे हैं। अल्लाह उनकी और सभी परिवारों की रक्षा करे। आमीन।”
Afreen Fatima and her family is paying a price for who they are. This is dangerously cruel. This is a witch hunt. May Allah have his mercy on all the families who keep the wheels of struggle moving despite huge person risks. May Allah protect them and all families. Ameen.
— Sharjeel Usmani (@SharjeelUsmani) June 11, 2022
फिर क्या था कथित बुद्धिजीवी सुचित्रा विजयन ने भी आफरीन फातिमा और जावेद अहमद का समर्थन करते किया। सुचित्रा ने हैशटैग #StandWithAfreenFatima के साथ एक ट्वीट पोस्ट किया और एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लोगों से ट्विटर पर #MuslimLivesMatter जैसे कई टैग्स को ट्रेंड कराने को कहा।
#StandWithAfreenFatima pic.twitter.com/et7JJMzGRg
— Suchitra Vijayan சுசித்ரா விஜயன் (@suchitrav) June 11, 2022
वहीं फाइनैंशियल फ्रॉड के चलते मनी लॉन्ड्रिंग के केस का सामना कर रहीं कट्टर इस्लामी और वाशिंगटन पोस्ट की स्तंभकार राना अय्यूब भी दंगे भड़काने के आरोपित के बचाव में कूद पड़ीं। जावेद अहमद के अवैध निर्माण को वैध तरीके से ध्वस्त करने की कार्रवाई को अय्यूब ने ‘उत्पीड़न’ करार दिया। कथित पत्रकार ने ट्वीट किया, “भारत में उत्पीड़न का एक और दिन। आफरीन फातीमा के खिलाफ अन्याय, विरोध करने पर जिन युवकों की हत्या की गई उनके घरों को तोड़ा गया। भारत में मुस्लिमों को अंतरराष्ट्रीय आक्रोश की कीमत चुकानी पड़ रही है।”
Another day of Oppression in India. The injustices against #AfreenFatima ; the teenagers who were murdered for protesting, the brazen demolition of houses. Muslims in India are being made to pay for the international outrage. My podcast here. Listen in https://t.co/zsIN56vweJ
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) June 12, 2022
जावेद अहमद के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुए दंगे के मास्टरमाइंड जावेद अहमद के अवैध घर को ध्वस्त करने से पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उसे सुबह 11 बजे तक घर खाली करने का नोटिस दिया था। ये नोटिस अंचल अधिकारी ने नोटिस जारी किया था। नोटिस के अनुसार करेली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संपत्ति खड़ी की गई थी।
नोटिस के अनुसार, 9 जून को उसके घर को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया। इसके बाद प्राधिकरण ने 12 जून को इस पर बुलडोजर चला दिया गया।