पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी परिसर में लगाए जा रहे सीसीटीवी का विरोध करते दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान एक लड़की ने यूनिवर्सिटी कैंपस में शराब पीने की वकालत की है। यही नहीं उसने कहा है कि सभी को यूनिवर्सिटी में बैठकर शराब पीना चाहिए।
TNN नामक यूट्यूब चैनल ने यादवपुर यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों से बातचीत की है। इसी दौरान श्रीजाता नामक लड़की ने कहा है, “यूनिवर्सिटी द्वारा यहाँ लगाए जा रहे सीसीटीवी के हम खिलाफ हैं। हमारा मानना है कि आज के इस युग में जहाँ हर किसी के हाथ में फोन हैं। दंगों और भीड़ से जुड़े घण्टों के फुटेज हैं। लेकिन इसके बाद भी अपराध नहीं रोके जा सके हैं। यदि सीसीटीवी फुटेज से किसी प्रकार का अपराध रोका जा सकता है तो देश में किसी भी प्रकार का अपराध नहीं होता।”
सीसीटीवी लगाने का विरोध करते हुए ने आगे कहा है, “सीसीटीवी से हम सिर्फ अपराधी की पहचान कर सकते हैं। उसे अपराध करने से नहीं रोक सकते।” उसने आगे कहा है कि प्रशासन को रैगिंग को लेकर जागरूक अभियान चलाना चाहिए। यूनिवर्सिटी में लोग पढ़ने आते हैं। यहाँ 18-19 साल के लोग हैं। वे बुरे नहीं हैं।”
इसके बाद श्रीजाता से यूनिवर्सिटी में छात्रों को शराब पीने से रोकने की कोशिश को लेकर सवाल किया गया। इस पर उसने कहा है, “हमने कोशिश की है। लेकिन हम असफल रहे हैं। लेकिन जो लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि यहाँ शराब और बियर की बोतल क्यों है? मुझे नहीं लगता कि ये वो लोग हैं जिन्होंने पूरे जीवन में कभी शराब नहीं पी है। बल्कि ये लोग अपने घरों में शराब पीते हैं।”
श्रीजाता ने यूनिवर्सिटी में शराब पीने की वकालत करते हुए कहा है, “हम यूनिवर्सिटी को अपना दूसरा घर मानते हैं। यही कारण है कि अगर हम यूनिवर्सिटी कैंपस में शराब और सिगरेट पीना चाहते हैं तो हमें इसका पूरा अधिकार है।” अपनी बात दोहराते हुए उसने आगे कहा है कि यूनिवर्सिटी में शराब पीने के लिए उसे किसी के अधिकार देने की जरूरत नहीं है। उसके पास शराब और सिगरेट पीने के अधिकार हैं।
इस पर उससे सवाल किया गया कि यदि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ऐसी ही माँग करेंगे या क्या वहाँ भी यही सब होना चाहिए? इसके जवाब में श्रीजाता ने कहा कि नहीं वहाँ नहीं होना चाहिए। वे बच्चे हैं। शराब पीने कानूनी उम्र 20 वर्ष से अधिक है। इसके बाद उसने यह भी कहा है कि सिर्फ वह ऐसी माँग नहीं कर रही। बल्कि हर किसी को कैंपस में बैठकर शराब पीना चाहिए। अगर कोई बाथरूम में जाकर शराब पीना चाहता है तो वो वहाँ जाकर पी सकता है।
ज्ञात हो कि 9 अगस्त, 2023 को जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्र स्वप्नौदीप कुंडू की कथित तौर पर दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। छात्र की मौत के बाद ही यूनिवर्सिटी में सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। लेकिन कुछ छात्र इसका विरोध कर रहे हैं।