इधर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का भारत आगमन हुआ, तो दूसरी तरफ नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। दिल्ली के जाफराबाद इलाके में नए नागरिकता कानून के खिलाफ धरने पर बैठे लोग रविवार के बाद सोमवार को फिर से हिंसक हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पहले पुलिस पर पथराव किया फिर जाफराबाद में दस गाड़ियों में भी आग लगा दी। इस हिंसा में एक पुलिस कॉन्सटेबल के मरने की भी खबरें आ रहीं हैं। जाफराबाद के अलावा चाँद बाग में भी इन प्रदर्शनकारियों द्वारा कुछ वाहनों में आग लगाने की खबर है।
BREAKING | Delhi Police constable dead as clashes breakout in northeast Delhi over CAA https://t.co/XC1GKI9yBI pic.twitter.com/4cqe79jhNX
— The Indian Express (@IndianExpress) February 24, 2020
#CAA_NRC_Protests #Jaffrabad #Bhajanpura
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) February 24, 2020
दिल्लीः भजनपुरा में सीएए विरोध प्रदर्शनकारियों ने एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया और कई गाड़ियों में भी आगजनी की। (रिपोर्ट- शंकर खाती)https://t.co/WEtVY1xpaf pic.twitter.com/tWFrvaU2D0
इसके पहले आज सुबह दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्रर ने मौके पर जा प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की थी लेकिन जब वो नहीं माने तो पुलिस ने हिंसक हो रहे प्रदर्शनकारियों पर आँसू गैस के गोले छोड़े। जाफराबाद में सुबह से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। साथ ही मौजपुर में भी इस प्रदर्शन के कारण ज्यादातर बाजार बंद है, हालाँकि, कुछ दुकानें खुली नजर आ रहीं हैं।
सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दिल्ली के जाफराबाद में 10 से ज्यादा गाड़ियों में लगाई आग, कई मकान भी चपेट में #CAA #Jafrabad pic.twitter.com/UtEJV22DBR
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 24, 2020
जाफराबाद में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी पिस्टल लेकर पहुँच गया। जानकारी के मुताबिक, उसने 8 राउंड फायरिंग भी की।
#CAA_NRC_Protests #JafrabadViolence
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) February 24, 2020
जाफराबाद में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी पिस्टल लेकर पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक, उसने 8 राउंड फायरिंग भी की। https://t.co/WEtVY1xpaf pic.twitter.com/DA5WhrD0ZC
नागरिकता कानून के समर्थन और विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के बीच अब रुक रुक कर हो रही है पत्थरबाजी। प्रदर्शनकारियों के पथराव के चलते आसपास के मकानों के काँच भी टूटे।
दिल्ली के मौजपुर में प्रदर्शनकारियों के पथराव के चलते आसपास के मकानों के टूटे कांच#Delhi #Maujpur #CAAProtests pic.twitter.com/2AdUWX76Ad
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 24, 2020
प्रदर्शनकारियों से बात करते दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर:
दिल्ली के मौजपुर चौक पर प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार#Jaffrabad pic.twitter.com/aWptaSGPhH
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 24, 2020
पुलिस कांस्टेबल हुआ घायल
दिल्ली के मौजपुर में प्रदर्शनकारियों के पथराव में घायल हुआ एक पुलिसकर्मी#Maujpur #CAAProtests pic.twitter.com/dSeAR3ubrP
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 24, 2020
रविवार को हुई जाफराबाद हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोमवार को जानकारी दी थी कि जाफराबाद और मौजपुर, बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वारा बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी। रविवार को प्रदशर्नकारियों ने दिल्ली के यमुनापार इलाके में भी चार सड़के बंद कर दी थी जिसके बाद पूर्वी दिल्ली की सड़कें पूरी तरह से जाम हो गई थीं। इसके पहले शनिवार रात को महिलाओं ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास वाली मुख्य सड़क बंद कर दी थी।
#CAA_NRC_Protests #JafrabadViolence
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) February 24, 2020
दिल्लीः भजनपुरा के चांदबाग में सीएए के खिलाफ धरनास्थल पर पत्थरबाजी हो रही है। ऐसी खबरें हैं कि यहां भी फायरिंग हुई है। (रिपोर्ट- शंकर खाती) https://t.co/WEtVY1xpaf pic.twitter.com/8g4nBvjThd
Delhi Police: Section 144 CrPC imposed at ten locations in North-east district of Delhi https://t.co/F3QSiRiJey pic.twitter.com/JVXN3twFCv
— ANI (@ANI) February 24, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार जाफराबाद के मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास रविवार को रुक-रुक कर करीब दो घंटे तक पथराव हुआ। इस बीच पुलिस ने हिंसक प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आँसू गैस के गोले भी छोड़े, लेकिन वो बेअसर साबित होता रहा। दंगे को बेकाबू होते देख को भारी संख्या में अर्ध सैनिक बल व पुलिस बल बुलाया गया। तब कहीं हालात को काबू में किया जा सका।