जहाँगीरपुरी हिंसा के वांटेड को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (2 अगस्त 2022) को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान 29 वर्षीय सनवर मलिक उर्फ अकबर उर्फ कालिया के तौर पर हुई है। उस पर अपने साथियों के साथ मिलकर हनुमान जयंती (16 अप्रैल 2022) शोभा यात्रा में शामिल हिंदुओं और पुलिस पर हमले के लिए उकसाने का आरोप है। इसके लिए काँच की बोतलें और पत्थर जुटाने में भी वह शामिल था।
हिंसा के बाद सनवर फरार हो गया था। वह पश्चिम बंगाल और अन्य जगहों पर छिपा हुआ था। रोहिणी कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा था।
Delhi Police Crime Branch arrests wanted criminal of Jahangirpuri riots case
— ANI (@ANI) August 3, 2022
On Hanuman Jayanti, he along with other co-accused instigated the public& pelted stones, glass bottles on opposite party & police on duty. After riots, he absconded to avoid his arrest: Crime Branch pic.twitter.com/sdyQZq733U
सनवर मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हल्दिया का रहने वाला है। वहाँ से आकर वह दिल्ली के जहाँगीरपुरी में बस गया। दिल्ली पुलिस को उसके जहाँगीरपुरी के सी-ब्लॉक में मौजूद होने के सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने उसे दबोच लिया। पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि आरोपित जहाँगीरपुरी के सी-ब्लॉक में छिपा हुआ है। यदि वह पकड़ में नहीं आएगा तो पश्चिम बंगाल में भाग जाएगा। डीसीपी अनिल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुँची। उसने वहाँ से भागने की कोशिश की। पुलिस से बचने के लिए वह उस तरफ भागने लगा, जहाँ से उसे पकड़ा ना जा सके। इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपित की मदद करने के लिए पुलिसकर्मियों पर ईंटें भी फेंकीं। चोट लगने के बाद भी पुलिसकर्मी मलिक को पकड़ने में कामयाब रहे।”
Malik is originally from Haldia Medinipur in West Bengal but living in northwest Delhi’s Jahangirpuri for many years. He was previously involved in six criminal cases, including another rioting, attempt to murder case of 2016 registered at Jahangirpuri police station, say cops pic.twitter.com/a0j5RN1K6h
— Karn Pratap Singh (@KarnHT) August 3, 2022
सनवर मलिक और जहाँगीरपुरी के कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्य में बाधा डालने और ईंट फेंकने का मामला दर्ज किया है। आरोपित जहाँगीरपुरी में कबाड़ी का काम करता था। उस पर दंगा फैलाने और हत्या के प्रयास सहित कुल छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जहाँगीरपुरी हिंसा
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर हिंदू शोभा यात्रा निकाल रहे थे। जब शोभा यात्रा उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहाँगीरपुरी से गुजर रही थी, उसी वक्त मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कथित तौर पर हिंदुओं और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी सामने आए थे, मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को शोभायात्रा के दौरान लोगों पर गोलियाँ चलाते हुए देखा गया था। पिछले महीने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए 37 आरोपितों के खिलाफ 2063 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।