Sunday, September 1, 2024
Homeदेश-समाजमुस्लिम लड़कियाँ गैर-मुस्लिमों से बात मत करो, वरना रेप-मर्डर: झारखंड के रामगढ़ में ‘आदम...

मुस्लिम लड़कियाँ गैर-मुस्लिमों से बात मत करो, वरना रेप-मर्डर: झारखंड के रामगढ़ में ‘आदम सेना’ का शरिया कानून – पीड़िता की FIR में सारी डिटेल, पुलिस कह रही जमीन विवाद

झारखंड के रामगढ़ में शरिया कानून का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कहा है कि उसे जान से मारने और रेप करने की धमकी मिल रही है। वहीं, पुलिस ने मामला जमीन के विवाद का बताया है।

झारखंड में रामगढ़ एक जिला है। यहाँ आदम सेना ने गाँवों में शरिया कानून लागू कर रखा है। मुस्लिम लड़कियों को गैर-मुस्लिमों से बात करने की मनाही है। उन्हें बुर्का पहनना ही पड़ता है। न मानने पर आदम सेना के लोग ‘रेप कर फेंक देने’ और ‘जान से मारने’ जैसी धमकियाँ देते हैं। यही नहीं, अगर किसी ने ‘शरिया कानून’ का उल्लंघन करने के बारे में सोच तक लिया, तो उसे गाँव से बाहर कर दिया जाएगा। हालाँकि पुलिस ने मामले को जमीन विवाद बताया है और जाँच की बात कह रही है।

रेप की कोशिश, जमीन पर कब्जा, शरिया…

जानकारी के मुताबिक, ये मामला रजरप्पा थाना इलाके का है, जहाँ युवती ने थाने में गुहार लगाई है कि ‘आदम सेना’ के कथित सदर सलमान और अहमद से उसकी जान बचाई जाए। लड़की का आरोप है कि दिसंबर 2023 में उसके साथ गाँव के ही साबिर अली ने दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन वो किसी तरह से बच निकली। उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया, तो साबिर अली और उसके परिजनों उसके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। पीड़िता का आरोप है कि ये सब इसलिए किया जा रहा है, ताकि वो और उसका परिवार गाँव छोड़कर चला जाए और उनकी जमीन हड़प ली जाए।

शिकायत वापस लेने का दबाव बना रही आदम सेना

इसी मामले को लेकर पीड़ित महिला 17 फरवरी 2024 को फिर से थाने पहुँची। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी कि जमानत पाकर जेल से निकले साबिर अली और उसके गुर्गे उसे केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। इनमें सलमान और अहमद के नाम हैं। ये लोगों लोग केस को वापस लेने के लिए धमका रहे हैं। युवती ने कहा कि इन दोनों ने मुझसे कहा, “हम प्रशासनिक कार्रवाई नहीं मानते, यहाँ शरिया कानून चलता है।” इन लोगों ने मेरे साथ और पूरे परिवार के साथ मारपीट की और हमारा सामान भी घर से बाहर फेंककर घर पर ताला लगा दिया।

रेप और जान से मारने की धमकी, दे दूँगी जान

पीड़ित युवती का आरोप है कि आदम सेना से जुड़े कुछ लोग केस में समझौते के लिए धमकाते हैं। अहमद अंसारी ने फोन पर गलत बाते कहते हुए धमकाया। पीड़ित का कहना है कि पिता की मौत के बाद वो तीन भाई बहन अपने पुश्तैनी गाँव आ गए, लेकिन गाँव में जमीन को लेकर विवाद होने लगा। अब आदम सेना शरिया कानून का हवाला देकर उन्हें पर्दे में रहने और दूसरे कौम के लोगों से बातचीत न करने के लिए कहती है। पीड़ित ने कहा कि मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है और अगर प्रशासन ने आदम सेना के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो वो एसपी के आवास के सामने आत्महत्या कर लेगी।

पुलिस ने आदम सेना को नकारा, जमीन विवाद बताया

इस पूरे मामले में रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पाण्डेय ने ऑपइंडिया से बातचीत में कहा कि ये पूरा विवाद जमीन को लेकर है। हम मामले की जाँच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुखिया व अन्य लोगों से भी बातचीत की है। जिस आदम सेना का नाम लिया जा रहा है, वो इस इलाके में कहीं सक्रिय नहीं है। न ही उसके खिलाफ ऐसी कोई शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि पीड़ित का परिवार पहले सिंगरौली में रहता था, पिता की मौत के बाद लड़की अपने पुश्तैनी गाँव आई है, वहीं चाचा के संग जमीन विवाद में अब तक दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जो कोर्ट में हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -