किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के बीच कई बार जुबानी जंग हो चुकी है। अब एक बार फिर कंगना ने दोसांझ को चुनौती दी है।
कंगना ने हाल ही में न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्नब गोस्वामी को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों को लेकर ढेर सारी बातें की हैं। इस दौरान कंगना ने दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी बताया। साथ ही कहा कि उन्होंने दिलजीत को यह बात करने की चुनौती दी थी कि वह खालिस्तानी नहीं है। लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।
#KanganaSpeaksToArnab | Kangana Ranaut speaks to Arnab Goswami on global conspiracy to target India amid farm stirhttps://t.co/F1O9OLn3LG
— Republic (@republic) February 6, 2021
कंगना रनौत ने कहा, “मैंने खुली चुनौती दी कि वह सिर्फ एक बार कह दें कि वह खालिस्तानी नहीं हैं। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। उन्हें खालिस्तान के बारे में एक सपना दिखाया गया है।” कंगना ने पॉप सिंगर रिहाना पर अधारित गाना जारी करने को लेकर भी दिलजीत की आलोचना की।
कंगना ने कहा, “इसका मतलब साफ है कि इसकी प्लानिंग सितंबर 2020 से थी कि 26 जनवरी को एक हमला होगा और इस अश्लील गायक द्वारा एक ट्वीट किया जाएगा। अगर हर कोई अपना खुद का एक टुकड़ा चाहता है, तो चीन की यही रणनीति है कि हम फिर से 1000 साल के लिए गुलाम हो जाएँ।”
इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन में ‘अंतरराष्ट्रीय फंडिग और पोएटिक जस्टिस’ की भूमिका पर भी सवाल उठाए। कंगना रनौत ने कहा, “बड़े रहस्यों का खुलासा हो रहा है। बेहद विनम्र शब्द का उपयोग कर कहा जा रहा है कि यह भारत को ‘बदनाम’ करने की साजिश है। मुझे लगता है कि यह भारत को टुकड़ों में तोड़ने की साजिश है।”
उन्होंने आगे कहा, “जबसे यह आंदोलन शुरू हुआ है उसी दिन से मैं कह रही हूँ ये किसान नहीं हैं। ये साजिश है। उस समय मेरे पास 6 से 7 ब्रांड थे। उन्होंने मुझे अल्टीमेटम भेजा कि आप किसानों को आतंकवादी मत कहिए। मैंने एक महीने में 12 से 15 करोड़ रुपए के ब्रांडों को खो दिया।”
कंगना ने कहा, “रिहाना जो एक अमेरिकी पॉप स्टार है, यूएस कैपिटल हिल के दंगे के बारे में बात नहीं की। किसान विरोध पर ट्वीट करने के लिए उसने 100 करोड़ रुपए लिए होंगे। ये सारे पैसे कहाँ से आ रहे हैं? ग्रेटा, जो एक युवा बच्ची है, उसे आगे धकेला जा रहा है, उसका इस्तेमाल किया जा रहा है।”
Desh sirf Bhartiyon ka hai, Khalistanion ka nahin, bol tu Khalistani nahin hai, please say you condemn fringe groups such as Khalistanis participating in protests. If you say this I will apologise and consider you a true patriot. Please say I am waiting #IndiaTogether https://t.co/toq3j4lPxD
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
गौरतलब है कि 3 फरवरी 2021 को दिलजीत के एक ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा, “देश सिर्फ भारतीयों का है, खालिस्तानियों का नहीं। बोल तू खालिस्तानी नहीं है। बोल तू कि जिन खालिस्तानियों ने आंदोलन में हिस्सा लिया, उनकी निंदा करता है। अगर तू ये बोलता है तो मैं माफी माँग लूँगी और तुझे सच्चा देशभक्त समझ लूँगी। जल्दी बोल, मैं इंतजार कर रही हूँ।”