उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामलों में अब योगी सरकार का बुलडोजर आरोपितों के घर पहुँने लगा है। खबर है कि आज (11 जून 2022) कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपित जफर हयात के करीबी दोस्त मोहम्मद इश्तियाक के घर प्रशासन की कार्रवाई हुई। नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत अवैध निर्माण होने के कारण ऊँची इमारत को तोड़ दिया। वहीं प्रयागराज में भी पुलिस ने 5000 लोगों के विरुद्ध एफआईआर की है।
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा कानपुर में हुई बुलडोजर की कार्रवाई की वीडियो शेयर की गई। देख सकते हैं कि कैसे ऊँची इमारत को बुलडोजर से नीचे गिराया गया। कानपुर विकास प्राधिकरण सचिव ने बताया, “केडीए लगातार लैंड माफियाओं के विरुद्ध एक्शन ले रहा है। कार्रवाई लगातार जारी है। भविष्य में ऐसे और भी अवैध निर्माणों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।”
इस कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात थे। इश्तियाक पर आरोप था कि उसने बिन नक्शे को पास कराए बिल्डिंग खड़ी की और उसके बाद रेसिडेंशियल बिल्डिंग को कमर्शियल के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा। अब अधिकारियों ने इस कार्रवाई के बाद बताया,
“साल 2021 में इस बिल्डिंग को सील किया गया था और ध्वस्तीकरण के आदेश भी दिए गए थे। लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी रखा गया। शनिवार को बिल्डिंग गिराई गई। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारी, पुलिस और आरएएफ मौके पर मौजूद थे।”
KDA is continuously taking action against the land mafia. Action is being taken in the continuation. In future too, action will be taken against such illegal constructions and land mafia," says KDA Secretary. pic.twitter.com/spsbfzklcc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2022
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में 3 जून 2022 को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले के प्रमुख आरोपित हयात जफर हाशमी (Hayat Zafar Hashmi) को 4 जून को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद उसे 5 जून को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। पुलिस ने दंगाइयों की लिस्ट जारी करके उन पर कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस को पता चला था कि उपद्रव का दिन शहर में पीएम मोदी को देख के शुरू हुआ।
#BREAKING | UP CM Yogi Adityanath's mega action in Kanpur after riots, bulldozer rolls in on illegal buildings
— Republic (@republic) June 11, 2022
Watch – https://t.co/9pgEgyZ3Rv pic.twitter.com/T8XGSM6b6a
कानपुर की तरह बीते शुक्रवार को प्रयागराज में हुए दंगों पर भी योगी सरकार की कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने 70 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसएसपी के अनुसार 29 अहम धाराओं में गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई होगी।