Thursday, March 30, 2023
Homeदेश-समाज45 साल के भिखारी की अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा पूरा शह​र: सिर्फ 1...

45 साल के भिखारी की अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा पूरा शह​र: सिर्फ 1 रुपया लेता था, करोड़ों दुआएँ देता था

ऐसा माना जाता था कि वो जिस गली से भीख माँगने के लिए गुजर जाता था, वहाँ गुडलक शुरू हो जाता था। लोग उसे अपना गुड लक चार्म मानते थे।

कर्नाटक में निकली एक अंतिम यात्रा सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह अंतिम यात्रा एक भिखारी की थी। यात्रा में शामिल लोग न किसी लालच में आए थे न किसी के डर से। उन्हें किसी ने बुलाया भी नहीं था। वे तो बस उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करने के लिए खुद चले आए थे जिसने एक-एक रुपए माँग कर जीवन गुजारा।

कुछ दिन पहले कर्नाटक के बेल्लारी के पास 45 साल के मानसिक रूप से विक्षिप्त भिखारी बसवा उर्फ हुचा बस्या की एक दुर्घटना में मौत हो गई। 12 नवंबर को एक बस ने उसे टक्कर मारी थी। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालाँकि उसे बचाया नहीं जा सका। उसने ज़िंदगी भीख माँग कर गुजारी थी, लेकिन उसकी मौत में हजारों लोग कैसे जमा हो गए, इस पर लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं। उसके पार्थिव शरीर को एक जुलूस में ले जाया गया, जिसमें मुख्य सड़कों पर एक बैंड द्वारा संगीत बजाया गया।

सिर्फ एक रुपया लेता था, करोड़ों दुआएँ देता था

बसवा के भीख माँगने का अपना एक अंदाज़ था। वह सबसे सिर्फ एक रुपया लेता था। बदले में लाखों-करोड़ों दुआएँ देता था। लोग उसे ज्यादा पैसे देते थे तो वो एक रुपया रख बाकी पैसे वापस कर देता था। ज्यादा आग्रह करने पर हाथ जोड़ लेता था। लोग तरस जाते थे कि बसवा उनके दरवाजे पर भीख माँगने कब आएगा। ऐसा माना जाता था कि वो जिस गली से भीख माँगने के लिए गुजर जाता था, वहाँ गुडलक शुरू हो जाता था। लोग उसे अपना गुड लक चार्म मानते थे। बसवा पर लोगों का अटूट विश्वास दिन-ब-दिन बढ़ता ही चला गया। समय बदलता चला गया लेकिन विश्वास टूटा नहीं। महँगाई बढ़ती गई लेकिन बसवा ने एक रुपए से अधिक किसी से नहीं माँगा।

वह पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत सांसद प्रकाश और पूर्व मंत्री परमेश्वर नाइक को जानता था। उसने कई दफा बिना किसी झिझक के और मासूमियत से राजनेताओं से बात की। कई लोगों ने उसे याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि कैसे ‘हुचा बस्या’ लोगों को ‘अप्पाजी (पिता)’ कह कर संबोधित करता था। बसवा के अंतिम संस्कार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘जेल में डालने की धमकी दी’: भोपाल में मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर SDM ने संचालक को थमाई नोटिस, बोला प्रशासन – लोगों ने...

मंदिर संचालक का कहना है कि लाउडस्पीकर पर भजन-कीर्तन और सुंदरकाण्ड का पाठ करने पर उन्हें और उनके बेटे को जेल में डालने की धमकी दी गई है।

‘इस बार बैसाखी ऐतिहासिक हो’ : सिखों को भड़काते अमृतपाल की वीडियो-ऑडियो मीडिया में वायरल, रिपोर्ट्स- सरेंडर के लिए भगोड़े ने रखी 3 शर्त

रिपोर्ट्स के अनुसार अमृतपाल का पहला वीडियो आया है जो पंजाबी में है। इसमें वह पंजाब के लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
251,640FollowersFollow
416,000SubscribersSubscribe