कर्नाटक के चिकाबल्लापुर (Chikkaballapur) में गुरुवार (25 मई 2023) को मुस्लिमों के समूह ने हिंदू युवक के साथ मारपीट की। हिंदू युवक की पिटाई उस वक्त की गई जब वह एक फूड स्टॉल पर अपनी मुस्लिम दोस्त के साथ नाश्ता कर रहा था। जानकारी के अनुसार एक हिंदू के साथ घूमने और नाश्ता करने के लिए मुस्लिम लड़की के साथ भी मारपीट की गई। इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपित मुस्लिमों की तलाश में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मुस्लिम लड़की अपने एक हिंदू दोस्त के साथ नाश्ता करने के लिए गोपिका चाट नाम के फूड स्टॉल पर गई थी। यहीं आरोपितों की नजर उस पर और उसके दोस्त पर पड़ी। उन्हें लड़के के हिंदू होने का एहसास हुआ और वे उसके साथ मारपीट पर उतर आए। लड़की ने बीच बचाव की कोशिश की, लड़के के साथ मारपीट कर रहे आरोपितों को समझाने की कोशिश की कि वो लड़का सिर्फ दोस्त है, लेकिन कट्टरपंथियों ने एक नहीं सुनी।
Karnataka: A group of Muslim men allegedly harass a woman for an outing with a male friend from the Hindu community in Chikkaballapur
— TIMES NOW (@TimesNow) May 26, 2023
"The woman confronted them & even approached the police but was later forced by her family to issue an apology," @NehaHebbs reports. pic.twitter.com/kTlXZnssmZ
उलटा लड़की को बीच बचाव करता देख कट्टरपंथी भड़क गए और उसी के साथ सवाल जवाब करने लगे। रिपोर्टों के अनुसार वे लोग लड़की से कहते हैं कि किसी हिंदू लड़के के साथ नाश्ता करने बाहर जाना गुनाह है। उसे इसके लिए माफी माँगनी चाहिए। रिपोर्टों के मुताबिक पीड़िता ने न सिर्फ कट्टरपंथियों का मुकाबला किया बल्कि वह पुलिस के पास भी पहुँची। हालाँकि लड़की के घर वालों ने उसे माफी माँगने के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
बता दें हाल के दिनों में ऐसी कई घटना हुई है जब मुस्लिम लड़कियों के हिंदुओं के साथ दिखने पर इस्लामी समूह ने मारपीट और अभद्रता की है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तो इसके लिए बकायदा टीम बनाई गई थी। टीम का काम इलाके में घूम-घूम कर हिंदुओं के साथ मुस्लिम लड़कियों के दिखने पर वीडियो बनाना और लड़की के घर वालों को इसकी खबर देना था। यूपी पुलिस ने मामले में अल्तमस, फरदीन, मोहम्मद अनस और बिट्टू उर्फ आमिर को गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपितों की तलाश की जा रही है।