Thursday, November 28, 2024
Homeदेश-समाजकेरल में BJP कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या: कट्टर इस्लामिक संगठन PFI-SDPI पर...

केरल में BJP कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या: कट्टर इस्लामिक संगठन PFI-SDPI पर संदेह, सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश

असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "हम PFI और CFI पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं। असम पुलिस ने हिंसक एंटी-सीएए विरोध से लेकर गोरुखुटी बेदखली हिंसा तक कई मामलों की जाँच की है और दोनों संगठनों के लिंक पाए हैं। हमने अपना डोजियर केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दिया है।"

केरल के त्रिशूर जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय कोप्पारा बीजू के रूप में हुई है। चावक्कड़ पुलिस के मुताबिक, करीब दो महीने पहले ही बीजू मध्य-पूर्व से लौटा था और मनाथला नागायक्षी मंदिर के पास पालतू कबूतर बेचने का काम करता था।

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की सुबह बीजू की अस्थायी दुकान के पास सजीवन नाम के व्यक्ति का लोगों के एक गिरोह से झगड़ा हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी गिरोह ने बीजू को सजीवन समझकर चाकू मार दिया। पुलिस ने कहा कि जाँच के लिए वह एरिया की सीसीटीवी फुटेज निकालेगी। वहीं, चावक्कड़ में पुलिस की एक टुकड़ी कैंप कर रही है। भाजपा ने बीजू की मौत के विरोध में सोमवार को चावक्कड़ नगरपालिका और कडप्पुरम पंचायत में हड़ताल का आह्वान किया था।

ऑर्गनाइजर ने बताया है कि कट्टर इस्लामी संगठन पीएफआई और उसके राजनीतिक संगठन एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं ने 31 अक्टूबर को त्रिशूर जिले के मणथला के चावक्कड़ में बीजू की हत्या की थी। जिस इलाके में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया, वहाँ किसी भी तरह का राजनैतिक या धार्मिक तनाव नहीं था। ऐसे में इस घटना को इस्लामी ताकतों द्वारा साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

मृतक बीजू की मौत चाकू लगने से हुई थी और वह चावक्कड़ इलाके के बीजेपी बूथ अध्यक्ष का बेटा है। वह पहले खाड़ी देश में काम करता था और पाँच महीने पहले ही लौटा था। कुछ रिपोर्ट से ये भी पता चला है कि हमलावर CPIM छोड़कर हाल ही में SDPI में शामिल हुए थे।

इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI) पर मुकदमा चलाने की अपनी सरकार की बात दोहराई। मीडिया से बात करते हुए सीएम सरमा ने कहा, “हम PFI और CFI पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं। असम पुलिस ने हिंसक एंटी-सीएए विरोध से लेकर गोरुखुटी बेदखली हिंसा तक कई मामलों की जाँच की है और दोनों संगठनों के लिंक पाए हैं। हमने अपना डोजियर केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दिया है और उम्मीद है कि मंत्रालय जल्द ही कोई फैसला लेगा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्थरबाजी, नारा-ए-तकबीर, अदालत पर अविश्वास, इबादत के नाम पर उन्माद… साल 712 की तरह दोबारा न हारे हिंदुस्तान, इसलिए समाधान जरूरी

बँटेंगे तो कटेंगे। हिंदुओं के लिए एकता आज के समय की माँग है। इसलिए विचार करिए और समाधान की तरफ़ बढ़िए, यही वक्त की माँग है!

संंभल में पुलिस से लूटे 50 कारतूस, 29 टियर गैस के गोले, था पुलिसकर्मियों की हत्या का प्लान: इंस्पेक्टर की FIR से जानिए मुस्लिम...

जामा मस्जिद के बाहर पहले से मौजूद भीड़ ने पहले नारेबाजी शुरू की फिर यह उग्र हो गए। भीड़ में शामिल मुस्लिम लड़कों ने पत्थरबाजी चालू कर दी।
- विज्ञापन -