तमिलनाडु विवाद में गिरफ्तार बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को अब पुलिस द्वारा रिमांड पर लेने की तैयारी है। राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) मनीष से फिर से पूछताछ करना चाह रही है। रविवार (19 मार्च, 2023) को मनीष को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं दावा किया जा रहा है कि मनीष के आर्थिक मददगारों की भी जाँच करवाई जा रही है। इस लिस्ट में छात्रों को कम्पटीशन की तैयारी करवाने वाले लगभग 1 दर्जन कोचिंग संस्थान शामिल हैं। इन संस्थानों में खान सर और IAS एकेडमी का भी नाम लिया जा रहा है।
मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने की कोशिश की घोषणा खुद बिहार पुलिस ने 18 मार्च, 2023 (शनिवार) को उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हर दी थी। तब पुलिस ने कहा था कि मनीष कश्यप के खिलाफ दर्ज अन्य सभी मामलों की जाँच समय से पूरी करवाई जाएगी। तब बिहार पुलिस ने मनीष पर पहले से 10 केस दर्ज होने की बात कही थी। इसमें पुलिस पर अटैक, सांप्रदायिक पोस्ट और अन्य असामाजिक हरकतों में शामिल रहने के आरोप शामिल हैं।
11.अभियुक्त मनीष कश्यप को मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा एवं पूछ-ताछ करने हेतु पुलिस रिमाण्ड में देने हेतु मा0 न्यायालय से अनुरोध किया जाएगा।
— Bihar Police (@bihar_police) March 18, 2023
उनके विरूद्ध प्रतिवेदित सभी काण्डों का अनुसन्धान ससमय पूरा करते हुए विशेष लोक अभियोजक के माध्यम से ससमय विचारण कराया जाएगा।(10/10)
दैनिक भास्कर के मुताबिक बिहार पुलिस की जाँच के दायरे में IAS एकेडमी और खान सर भी हैं। IAS एकेडमी के खाते से मनीष कश्यप को 1 लाख रुपए ट्रांसफर होने की भी जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि पुलिस ने पहले भी आईएएस एकेडमी के डायरेक्टर से सवाल-जवाब कर लिया है, लेकिन उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है। रिपोर्ट में मनीष सर के आर्थिक मददगारों में खान सर का भी जिक्र किया गया है।
दावे के मुताबिक, जल्द ही खान सर से भी पूछताछ की जा सकती है। दैनिक भास्कर के अलावा कुछ स्थानीय पोर्टलों ने भी इसी तरह के दावे किए हैं। डेली बिहार डॉट कॉम के अनुसार मनीष कश्यप को ही खान सर का इंटरवियु कर के उनको चर्चित करने का दावा किया गया है। बताया गया है कि खान सर सबसे अधिक इंटरव्यू भी मनीष कश्यप को देते हैं।
प्रेस विज्ञप्ति
— Home Department, GoB (@BiharHomeDept) March 19, 2023
तमिलनाडु राज्य में बिहार राज्य के कुछ निवासियों के साथ कतिपय हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित किये जाने के आलोक में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा की गयी कार्रवाई के संबंध में अद्यतन:-#BiharHomeDept#BiharPolice@bihar_police pic.twitter.com/U5GyiKlbV2
बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा बताया गया है कि कुछ ऐसे कोचिंग संस्थान भी हैं जिन्होंने मनीष कश्यप की होर्डिंग राजधानी पटना में लगवाई थी। कोचिंग संस्थानों द्वारा इस होर्डिंग की इजाजत न लिए जाने का आरोप है। आर्थिक अपराध शाखा ने पटना नगर निगम और स्थानीय पुलिस से इस पूरे मामले की जाँच करने के लिए पत्र लिखा है।