Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजराजस्थान की सब-इंस्पेक्टर, हरियाणा की पहलवान, माँ-पिता रहे सरपंच, 5 लाख फॉलोवर्स... राहुल गाँधी...

राजस्थान की सब-इंस्पेक्टर, हरियाणा की पहलवान, माँ-पिता रहे सरपंच, 5 लाख फॉलोवर्स… राहुल गाँधी के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में दिखी, अब गिरफ्तार

नैना कँवल हरियाणा में पहलवान भी रही हैं। राजस्थान पुलिस में होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी फैन फॉलोविंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 2.52 लाख फॉलोवर्स हैं।

राजस्थान की एक महिला पुलिस अधिकारी खासी चर्चा में हैं। SI निंदा कँवल को राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में देखा गया था। अब उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मीडिया अक्सर उन्हें राजस्थान की ‘हसीन और खूबसूरत पुलिस अधिकारी’ बताता रहा है। दरअसल, उन पर अवैध हथियार रखने का मामला चल रहा है, जिस कारण उन्हें निलंबित भी किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस ने भी उनके घर पर दबिश दी, जिसके बाद उनकी गिरफ़्तारी हुई।

दरअसल, अपहरण के मामले में फरार चल रहे सुमित नांदल नामक व्यक्ति की तलाश में दिल्ली पुलिस ने नैना कँवल के घर पर दबिश दी थी। दिल्ली पुलिस सुमित नांदल की तलाश कर रही थी। इसी दौरान राजस्थान पुलिस में ट्रेनी नैना कँवल को हरियाणा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) एस सेंगाथिर ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया। उन पर अपहरण का भी आरोप है।

इसी कारण दिल्ली पुलिस ने उनकी गिरफ़्तारी को अंजाम दिया है। नैना कँवल हरियाणा में पहलवान भी रही हैं। राजस्थान पुलिस में होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी फैन फॉलोविंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 2.52 लाख फॉलोवर्स हैं। साथ ही फेसबुक पर भी उनके लगभग सवा 5 लाख फॉलोवर्स हैं। उनकी माँ और उनके पिता, दोनों ही सरपंच रह चुके हैं। उन्हें 7 बार ‘हरियाणा केसरी’ का ख़िताब मिल चुका है।

उनके पिता और भाई भी कुश्ती के शौक़ीन रहे हैं। खेल कोटे से ही उन्हें 2022 में राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर का पद मिला था। 1996 में पानीपत के सुतना गाँव में जमी नैना कँवल के फ़्लैट से दो अवैध पिस्टल भी बरामद हुए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई कुश्ती टूर्नामेंट्स में उन्हें अवॉर्ड मिले हैं। उनकी फिटनेस के कारण भी सोशल मीडिया पर उन्हें लोग फॉलो करते हैं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गाँधी के साथ भी उन्होंने तस्वीरें डाली थीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -