Thursday, November 14, 2024
Homeदेश-समाज'शराबबंदी से उसके कारोबारियों की रोजी-रोटी पर संकट': बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश, 4 दिनों...

‘शराबबंदी से उसके कारोबारियों की रोजी-रोटी पर संकट’: बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश, 4 दिनों का बैन घटा कर किया 1 दिन

कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि रोजगार देने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लम्बे समय तक रोक लगाना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है। जस्टिस जाधव ने शराब कारोबारियों के एसोसिएशन के पक्ष में फैसला सुनाया।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि बहुत ज्यादा दिनों तक शराबबंदी इसका कारोबार करने वाले व्यापारियों की रोजी-रोटी के अधिकारों का उल्लंघन है। इसी के साथ उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र के 4 जिलों में होने वाले एमएलसी (MLC) चुनावों के मद्देनजर तय की गई शराबबंदी की समय सीमा को कम करके चार दिन के बजाय एक दिन का कर दिया गया है।

बॉम्बे हाईकोर्ट के नए आदेश के बाद अब संबंधित जिलों में शराबबंदी सिर्फ चुनाव के दिन यानी 30 जनवरी 2023 को ही लागू होगी। पहले यह समय सीमा 28 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक तय की गई थी।

लाइव लॉ के मुताबिक स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाई गई 4 दिनों की शराबबंदी के खिलाफ शराब के कारोबारियों का एसोशिएशन हाईकोर्ट गया था। इस याचिका में एसोसिएशन ने रायगढ़, नासिक, पुणे और पालघर के जिलाधिकारियों के साथ महाराष्ट्र के चुनाव अधिकारियों को प्रतिवादी बनाया था। केस की सुनवाई जस्टिस मिलिंद जाधव की कोर्ट में हुई।

इस सुनवाई के दौरान एसोसिएशन के व्यापारियों ने 4 दिनों की शराबबंदी को अपनी और अपने यहाँ काम करने वाले लोगों की रोजी-रोटी पर संकट बताया। हालाँकि इसी बहस में महाराष्ट्र प्रशासन ने अपने आदेश को सही ठहराने का प्रयास किया।

दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जस्टिस जाधव ने शराब कारोबारियों के एसोसिएशन के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि रोजगार देने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लम्बे समय तक रोक लगाना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है। कोर्ट ने ऐसे प्रतिबंध लगाने वाले अधिकारियों को और अधिक सोच-विचार कर निर्णय लेने की भी सलाह दी।

अपनी टिप्पणी में जस्टिस जाधव ने यह भी कहा कि जिस चुनाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाए गए हैं वो संसदीय चुनाव नहीं हैं, इसलिए उस नजरिए से इसे नहीं देखा जाना चाहिए। अंतिम आदेश में अदालत ने संबंधित जिलों में शराब की बिक्री पर 4 दिनों की रोक के बजाए मात्र चुनाव के दिन यानी 30 जनवरी 2023 को ही ऐसा करना न्यायोचित माना।

इस मामले में 2 याचिकाएँ एक साथ सुनी गईं। दोनों याचिकाओं में शराब के कारोबारी वादी और महाराष्ट्र प्रशासन प्रतिवादी थे। कोर्ट ने केस में प्रतिवादी बनाए गए पक्षों से 4 हफ्ते में इस बावत शपथ पत्र जमा करने का निर्देश देते हुए मामले को 23 फरवरी 2023 तक के लिए पोस्ट कर दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -