राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष जॉर्ज कुरियन ने ईसाई लड़कियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने गृहमंत्री का ध्यान ईसाई लड़कियों के साथ हो रही लव जिहाद की घटनाओं पर दिलाया है। कुरियन ने पत्र में लिखा है कि ऐसा लगता है कि ईसाई समुदाय की लड़कियाँ इस्लामी कट्टरपंथियों का सॉफ्ट टारगेट हैं। जिससे उन्हें लव जिहाद का शिकार बनाकर आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए वह इस मामले में एनआईए जाँच का आदेश चाहते हैं।
इस मामले के संबंध में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कुरियन ने बताया कि बहुत से ऐसे सुनियोजित मामले हैं, जहाँ ईसाई महिलाओं का धर्म परिवर्तन इस्लाम में या इस्लाम के लिए नहीं बल्कि इस्लामी आतंक में शामिल करने के लिए करवाया गया। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को आतंकी क्रियाकलापों के लिए वाहक की तरह इस्तेमाल किया जाता है, जिसका मुस्लिम समुदाय भी विरोध कर चुका है।
Kurian has written to Home Minister Amit Shah seeking a probe by the National Investigating Agency (NIA) and to bring in a law to curb such conversions.https://t.co/O9Sgxu7mvB
— The Indian Express (@IndianExpress) September 25, 2019
अमित शाह को लिखे अपने एक पेज के पत्र में कुरियन ने आगाह करते हुए बताया कि ये बहुत महत्तवपूर्व मुद्दा है, इसलिए गृह मंत्रालय इस खतरनाक प्रवृति पर ध्यान दे और इस मामले के संबंध में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी को जाँच के आदेश दे। साथ ही कट्टरपंथी तत्वों की ऐसी धोखाधड़ी वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक प्रभावी कानून लाए।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने अमित शाह से ये गुहार 2 ईसाई परिवारों की शिकायत मिलने के बाद लगाई है। उन्होंने अपने पत्र में दो घटनाओं का हवाला भी दिया है।
National Commission for Minorities Vice-Chairman, George Kurian: Recently I received complaints from Calicut & Delhi. The complaints were from the parents who complained that their daughters were abducted or raped. pic.twitter.com/XFs1AjLdCr
— ANI (@ANI) September 24, 2019
पहली घटना दिल्ली की मलयाली ईसाई लड़की की है, जिसका कुछ समय पहले पश्चिम एशियाई देश में अपहरण हुआ था। इसमें लड़की के माता पिता का कहना है कि उन्हें डर है कहीं उनकी लड़की को गुमराह और दिमागी तौर पर परेशान किया गया हो।
वहीं, दूसरा मामला कोझिकोड का है। इस मामले में ईसाई कॉलेज की छात्रा के साथ पहले वीडियो बनाते हुए बलात्कार किया गया, और फिर बाद में धमकी देकर पीड़ित को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया। इस मामले में पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी है।
In the letter, George Kurian said Christians have become soft targets of Islamic terror recruiters in Kerala. @Rahulshrivstvhttps://t.co/WKryYDnpkK
— India Today (@IndiaToday) September 24, 2019
बता दें कि इन दो ईसाई परिवारों की शिकायत के बाद अमित शाह को लिखे गए पत्र में उपाध्यक्ष ने अमित शाह से कहा कि पिछले 7 साल (2005 से 2012) में 4 हजार ईसाई लड़कियाँ लव जिहाद का शिकार हुई हैं। इन सभी मामलों में पहले लड़की को प्यार के जाल में फँसाया गया और फिर जबरन उनका धर्मांतरण करवाया गया। अधिकतर मामलों में लड़की का ब्रेन वॉश हुआ।
उल्लेखनीय है कि आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों ने पहले लव जिहाद के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला हुआ है। लेकिन पहली बार है जब अल्पसंख्यक आयोग जैसे संस्था के उपाध्यक्ष ने लव जिहाद शब्द का इस्तेमाल किया है। उनके मुताबिक अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिमों के निशाने पर हैं।
कुरियन के अनुसार शिकायतकर्ताओं की आशंकाएँ गलत नहीं हैं, क्योंकि पूर्व में ऐसे कई मामले आए हैं, जिनमें बताया गया था कि केरल से आईएस में शामिल होने वाले 21 लोगों में से 5 ईसाई धर्म से परिवर्तित किए गए थे।