Wednesday, September 11, 2024
Homeदेश-समाजरवि बिश्नोई सहित LSG के खिलाड़ियों ने अयोध्या में भगवान राम का किया दर्शन,...

रवि बिश्नोई सहित LSG के खिलाड़ियों ने अयोध्या में भगवान राम का किया दर्शन, बन रहे राम मंदिर में भी घूमे: IPL 2023 में No.1 पर है टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी रवि बिश्वोई, सहायक कोच विजय दहिया सहित टीम के अन्य सदस्यों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में खिलाड़ी सुरक्षाकर्मियों के साथ नजर आ रहे हैं। इनके हाथों में हेलमेट भी है।

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants- LSG) की टीम चार में से तीन मैच जीतकर टॉप पर है। सोमवार (10 अप्रैल 2023) को टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मात दी। इस जीत से टीम के खिलाड़ियों का मनोबल अपने शिखर पर है। इसी बीच LSG की टीम के खिलाड़ी अयोध्या पहुँचकर भगवान राम के दर्शन किए।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी रवि बिश्वोई, सहायक कोच विजय दहिया सहित टीम के अन्य सदस्यों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में खिलाड़ी सुरक्षाकर्मियों के साथ नजर आ रहे हैं। इनके हाथों में हेलमेट भी है।

दरअसल, अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण का काम जारी है। इसलिए जब ये खिलाड़ी वहाँ पहुँचे तो सुरक्षा कारणों से इन्हें हेलमेट पहनकर अंदर जाने की इजाजत मिली होगी। इस तस्वीर को रवि दहिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाला था। इसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई।

केएल राहुल की अगुवाई वाली यह फ्रेंचाइजी पिछले सीजन से काफी परिपक्वता दिखाई है। आखिरी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर LSG की जीत ने एक बार फिर अपनी साख साबित कर दी। लखनऊ स्थित फ्रेंचाइजी इस बार अपने पहले खिताब की तलाश में है।

LSG टीम में कैप्टन केएल राहुल के अलावा क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युधवीर चरक, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक शामिल हैं।

टीम के कुछ सदस्यों की भगवान राम के दर्शन की तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। SarcasticCowboy नाम के हैंडल ने लिखा, “अगले मैच में बिश्नोई की हैट्रिक पक्की है।” वहीं, राघव नाम के यूजर ने लिखा है कि इसीलिए LSG टॉप पर रहै।

संकल्प दुबे नाम के यूजर ने लिखा, “अगर वे आईपीएल 2023 जीत जाते हैं तो आश्चर्य नहीं होगा। वे पहले से ही आगे चल रहे हैं। कप्तान के बिना भी धार्मिक मूल्यों वाली एक टीम। सच में रामचंद्र के भरोसे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी ने भारत के लोकतंत्र पर उठाए सवाल, सीरिया-इराक से की तुलना: अमेरिका में भारत विरोधी पत्रकार और उस महिला से भी मिले...

सरिता पांडे अजीत साही की पत्नी हैं, जो इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन ‘इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल (IAMC)’ के एडवोकेसी डायरेक्टर हैं।

शिमला में हिंदुओं पर बरसी लाठियाँ: अवैध मस्जिद को बचाने के लिए दमन पर उतरी हिमाचल की कॉन्ग्रेस सरकार, खुद के मंत्री ने भी...

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने अवैध मस्जिद पर कार्रवाई की माँग कर रहे हिन्दू प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -