Thursday, November 28, 2024
Homeदेश-समाजमधुबनी: धरोहर नाथ मंदिर में साधुओं की हत्या में एक गिरफ्तार, कुदाल से काट...

मधुबनी: धरोहर नाथ मंदिर में साधुओं की हत्या में एक गिरफ्तार, कुदाल से काट दिया था गला

दोनों साधुओं ने दानपेटी के रुपए में से आरोपित को हिस्सा नहीं दिया था, इसीलिए उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपित ने बताया कि उसने दोनों साधुओं का सिर धड़ से अलग कर दोनों शवों को अकेले घसीट कर...

बिहार के मधुबनी के खिरहर स्थित ऐतिहासिक धरोहर नाथ धाम पर दो साधुओं की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हरलाखी प्रखंड अंतर्गत आने वाले इस इलाके में मंगलवार (अप्रैल 20, 2021) की रात दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। आरोपित का आपराधिक इतिहास खँगालने पर पता चला कि उसके चाचा ने वर्ष 2014 में तत्कालीन थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल पर गोलीबारी की थी।

एसपी सत्यप्रकाश ने घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की थी और उसके बाद से ही पुलिस आरोपित की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने आरोपित दीपक चौधरी को बासोपट्टी स्थित ब्राह्मण टोल से धर-दबोचने में सफलता पाई है। पूछताछ में उसने हत्या का आरोप कबूल करते हुए कहा कि उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया था। उसने कहा कि ये मामला दानपेटी के रुपयों के विवाद से जुड़ा हुआ है।

दीपक चौधरी का कहना है कि दोनों साधुओं ने दानपेटी के रुपए में से उसे हिस्सा नहीं दिया था, इसीलिए उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्या आरोपित ने बताया कि उसने दोनों साधुओं का सिर धड़ से अलग करने में 2 घंटे का समय लिया। फिर उसने दोनों शवों को अकेले घसीट कर 100 मीटर दूर भूसा घर में छिपा दिया। एक के सिर को मंदिर परिसर में ही गड्ढा खोद कर छिपा दिया। फिर बाल्टी में पानी भर कर उसने घटनास्थल पर लगे खून को साफ़ किया।

इसके बाद वो उनमें से एक साधु की ही साइकल से कुदाल लेकर अपने घर गया और वहाँ दोनों चीजें छिपा दी, जबकि वो खुद बासोपट्टी के ही एक मंदिर में जाकर छिप गया। तीसरे साधु नारायण मुखिया का बयान ले लिया गया है और आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 3 साधुओं में से जिन 2 की हत्या हुई, वो बाहरी थे। जबकि गाँव के एक साधु जो साथ में सोए हुए थे, वो बच गए। इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

‘मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन’ ने इस मुद्दे को उठाते हुए खिरहर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई और आशंका व्यक्त की कि इस दोहरे हत्याकांड में और भी लोगों का हाथ हो सकता है, पुलिस को बारीकी से जाँच करने की ज़रूरत है। संगठन के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री राघवेंद्र रमण ने कहा कि मंदिर से कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति को चाकू मारा गया था, जिस मामले में अब तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

‘दैनिक भास्कर’ के स्थानीय संस्करण में प्रकाशित खबर (साभार)

मधुबनी में दोनों साधुओं के शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। बुधवार को शाम 5 बजे के बाद दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। परिवार व गाँव-समाज के लोगों का कहना है कि दोनों ही साधु हँसमुख थे और उनका हँसता चेहरा अब भी उनके जेहन में है। एक साधु हीरादस का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव सिरियापुर में बछराजा नदी के किनारे हुआ। दूसरे मृतक भगवानपुर निवासी आनंद मिश्र का अंतिम संस्कार भी भगवानपुर में हुआ।

उधर ऑपइंडिया ने इसी इलाके में विश्वामित्र आश्रम विशौल के महंत ब्रजमोहन दास पर हमले का मुद्दा भी उठाया था। इस घटना से 2 रात पहले उनके मठ पर हमला हुआ था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस-प्रशासन से साधु-संतों की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने मठ में दो चौकीदारों की नियुक्ति कर दी है। महंत के आवदेन के आधार पर जाँच भी शुरू कर दी गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

क्या बोल्ला काली मंदिर में बंद हो जाएगा बलि प्रदान? कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा- इसे प्रोत्साहित न करें, लोगों को...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा है कि बोल्ला काली पूजा के दौरान मंदिर समिति सामूहिक पशु बलि को प्रोत्साहित ना करे।

हिंदू संत को बांग्लादेश ने क्यों किया गिरफ्तार, क्या बदले की कार्रवाई कर रही मोहम्मद यूनुस सरकार: क्या कहता है कानून, चिन्मय कृष्ण दास...

बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वकीलों का कहना है कि इस मामले में कानून का पालन नहीं हुआ।
- विज्ञापन -