मध्य प्रदेश (Madhy Pradesh) के गुना में एक मिशनरी स्कूल में ‘भारत माता की जय’ बोलने पर एक छात्र को प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर अभिभावकों के प्रदर्शन के बाद 2 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित सातवीं कक्षा का छात्र है। घटना बुधवार (2 नवंबर 2022) की है।
मामला सामने आने के बाद गुरुवार को अभिभावक, सामाजिक और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुँचे। उन्होंने इस घटना को लेकर अपना विरोध जताया। उन्होंने स्कूल के गेट के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसके बाद आरोपित शिक्षकों पर एफआईआर हुई। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार प्रशासनिक जाँच में एक बीघा सरकारी जमीन पर भी स्कूल का कब्जा निकला है।
जिन शिक्षकों पर एफआईआर हुई है, उनके नाम जस्टिन और जास्मिना खातून हैं। आरोप है कि ‘भारत माता की जय’ बोलने पर उन्होंने बच्चे को कई घंटों तक जमीन पर बिठाकर रखा। उसे धमकाया। कहा कि यह जयकारा स्कूल में नहीं अपने घर में करो।
“I chanted ‘Bharat Mata ki jai’ after national anthem. A teacher held my collar, pulled me out of queue & told me to go to Principal. My class teacher told me to chant this at home¬ in school. She made me sit on floor for 4-5 periods, ” says student who was allegedly punished pic.twitter.com/jOPocIwvzO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 3, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल असेंबली में राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ बोलने पर टीचर जस्टिन और जस्मिना खातून ने बच्चे को दंडित किया। पीड़ित छात्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “मैंने राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया। इस पर एक शिक्षक ने मेरी कॉलर पकड़ ली और मुझे लाइन से बाहर खींच लिया और कहा कि मैं प्रिंसिपल के पास जाऊँ। इसके बाद मेरी क्लास टीचर ने मुझे कहा कि ये जयकारे स्कूल में नहीं, घर पर लगाना। उन्होंने मुझे चार-पाँच पीरियड तक जमीन पर बैठाए रखा।”
पीड़ित बच्चे के पिता का कहना है, “मेरा बेटा क्राइस्ट स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता है। बुधवार को स्कूल में प्रार्थना के बाद उसने ‘भारत माता की जय’ कहा था। इस बात को लेकर टीचर भड़क गए। उन्होंने मेरे बच्चे को 4 पीरियड तक जमीन पर बैठने की सजा दी। उसे डराया-धमकाया। घर पहुँचे बच्चे के चेहरे पर डर साफ झलक रहा था। पूछने पर उसने मुझे सारी बात बताई।”
इस मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल फादर थॉमस का कहना है, “कैप्टन और वाइस कैप्टन का चयन करने के लिए छात्र राष्ट्रगान के बाद सभा करने जा रहे थे, तभी एक छात्र ने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया। उसने ये नारा मजाक के रूप में लगाया था न कि देशभक्ति के रूप में। मामले की जाँच के लिए हम अनुशासनात्मक समिति की बैठक करेंगे।”
A few parents and some organisations are protesting outside the school after a students was reportedly punished over chanting ‘Bharat Mata ki jai’. DEO has taken statements. FIR will be registered on the basis of complaints that are being given: Guna ADM Virendra Singh Baghel pic.twitter.com/RdY3cQYOec
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 3, 2022
वहीं, गुना एडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल का कहना है कि कथित तौर पर ‘भारत माता की जय’ नारा लगाने पर एक छात्र को दंडित किए जाने के बाद कुछ माता-पिता और कुछ संगठन स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। डीईओ ने बयान दर्ज कर लिया है।
I spoke with officers after incident came to my knowledge.They now tell me FIR lodged against teachers Jasmine Khatoon&Justin.Probe on,Police will take action. I’ve been told they’ve(school)apologised: MP HM on a school student punished allegedly for chanting ‘Bharat Mata ki jai’ pic.twitter.com/eUJW3szOfm
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 3, 2022
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों से बात की है। उन्होंने कहा, “शिक्षकों जैस्मीन खातून और जस्टिन के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के बारे में जानकारी मिली है। जाँच जारी है, पुलिस कार्रवाई करेगी। मुझे बताया गया है कि उन्होंने (स्कूल) माफी माँग ली है।”