Friday, September 13, 2024
Homeदेश-समाजअरुणाचल से आया, मध्य प्रदेश के एक गाँव में 22 को बना दिया ईसाई:...

अरुणाचल से आया, मध्य प्रदेश के एक गाँव में 22 को बना दिया ईसाई: सबकी करवाई गई ‘घर वापसी’, 2 गिरफ्तार-1 फरार

धर्मान्तरण का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में स्थानीय भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कार्रवाई की माँग की थी।

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक गाँव का वीडियो हाल में सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस गाँव में जिन 22 लोगों को धर्मांतरित कर ईसाई बना दिया गया था, उनकी घर वापसी हो गई है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य फरार। फरार आरोपित मारसन लाय अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला है।

धर्मान्तरण का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में स्थानीय भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कार्रवाई की माँग की थी। इस संबंध में खरगोन के एसपी को लिखा गया उनका पत्र आप नीचे पढ़ सकते हैं। खरगोन पुलिस ने 24 नवम्बर 2021 (बुधवार) को इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है।

खरगोन के सांसद पटेल ने ऑप इंडिया को बताया कि जनजातीय ग्रामीणों का धर्मांतरण करवाया गया था। उन्होंने DGP और SP से कार्रवाई की माँग की थी। इस मामले में अब तक धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस को सांसद का पत्र

धर्मान्तरण की यह घटना 3 नवम्बर 2021 की बताई जा रही है। थाना ऊन पुलिस को रुखड़िया द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक उसके गाँव रसगाँव मालपुरा में ग्रामीण विजय बडोले, उसकी बुआ मंजुला बडोले के सहयोग से अरुणाचल प्रदेश से आए ईसाई मिशनरी के मारसन लाय ने लोगों का धर्मांतरण करवाया। वे बच्चों की फ्री पढाई आदि का लालच दे रहे थे। लोगों पर पानी छिड़ककर क्रॉस पहनाया।

खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि दो आरोपितों विजय बडोले और उसकी बुआ मंजुला को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपित मारसन लाय की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वायरल हुए वीडियो की SP ने भी पुष्टि की है। उनके अनुसार इसमें एक व्यक्ति गाँव के 22 लोगों को बपतिस्मा कराते दिखा है। केरल में रह कर पढ़ने वाली उसी गाँव की एक महिला की भी बात उन्होंने बताई। मारसन लाय से वही जुड़ी हुई थी। लाय इससे पहले भी तीन बार इस गाँव में आ चुका था। वीडियो में मारसन लाय, ‘अरुणाचल के लोगों, रसगाँव के लिए प्रार्थना करो’ बोलता दिख रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारसन लाय द्वारा धर्मान्तरित किए गए सभी लोगों की फिर से हिन्दू धर्म में घर वापसी करवा दी गई है। बुधवार (24 नवम्बर 2021) को शिवसेना पदाधिकारियों ने पैर धुलवाकर इन लोगों को हिंदू धर्म में लौटाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा ‘श्री विजयपुरम’, मोदी सरकार ने बदला नाम: चोल साम्राज्य का इस जगह से रहा है गहरा नाता

केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम' कर दिया है।

हरियाणा के सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया हिजाब, भड़के ग्रामीणों ने किया विरोध: प्रिंसिपल ने माँगी माफी, बोलीं- ईद का था कार्यक्रम

हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहनाया गया। इस पर बवाल हुआ तो प्रिंसिपल ने माफी माँग ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -