Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजवैन में बैठ कर पुलिस को गरिया रहा था शौकत, फिर जवान पर थूक...

वैन में बैठ कर पुलिस को गरिया रहा था शौकत, फिर जवान पर थूक दिया: रगड़ के हुई पिटाई

पुलिसकर्मी उसकी गालियाँ काफ़ी देर से सुन रहे थे लेकिन थूकने के बाद उन्होंने शौकत की अच्छे तरीके से मरम्मत की। ये विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया और मुंबई पुलिस एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी।

मुंबई पुलिस जहाँ एक तरफ बड़े-बड़े अपराधियों और गुंडों को सीधा कर देती है, न्यायिक हिरासत में भेजे गए एक व्यक्ति ने उसे ही गालियाँ बकनी शुरू कर दी। शौकत अली मंसूरी ने मुंबई पुलिस के सामने अपना दुस्साहस दिखाया और जम कर गालियाँ बकीं। दरअसल, शौकत इसीलिए नाराज़ था क्योंकि उसे घर का खाना नहीं दिया गया था। उसे डिंडोशी अदालत ने हिरासत में भेजा था। पुलिस जब उसे वैन में लेकर जा रही थी, तब उसने इस बात से गुस्सा जताया कि उसे घर का बना खाना क्यों नहीं दिया गया?

वो वैन में ही पुलिस को गाली देने लगा। लेकिन, पुलिस ने धीरज बनाए रखा और उसे कुछ नहीं किया। इसके बाद शौकत ने हद पार कर दी। उसने वैन में सामने बैठे एक पुलिसकर्मी पर ही थूक दिया। इसके बाद पुलिस आग-बबूला हो गई और उसकी जम कर पिटाई की। पुलिसकर्मी उसकी गालियाँ काफ़ी देर से सुन रहे थे लेकिन थूकने के बाद उन्होंने शौकत की अच्छे तरीके से मरम्मत की। ये विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया और मुंबई पुलिस एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी।

सोशल मीडिया में मुंबई पुलिस पहले से ही चर्चा में रही है। ट्रैफिक नियमों और अन्य चीजों के लिए पुलिस अपने अधिकारिक हैंडल से ऐसे फोटो डालते रहती है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनते हैं। लेकिन, इस बार कुछ अलग हुआ, इसीलिए लोगों ने इस वीडियो को लेकर ख़ूब मजाक-मस्ती की।

जहाँ तक शौकत की बात है, इस घटना के बाद वो और भी ज्यादा फँस गया है। उस पर पुलिसकर्मियों ने और भी कई केस ठोक दिए हैं। उस पर पहले से जो मामले चल रहे थे सो अलग। घर के खाने को लेकर पुलिस से की गई अभद्रता का उसे अच्छा सबक मिला है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर, नॉर्थ-ईस्ट और बंगाल… भारत से काटने की प्लानिंग करने वाला रहमानी कौन: अलकायदा से है लिंक, देश में जड़े जमा रहा उसका संगठन...

बांग्लादेश की जेल से रिहा होते ही कट्टरपंथी मुहम्मद जसीमुद्दीन रहमानी ने जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और बंगाल को भारत से अलग करने की बात कही है।

अंग्रेजों से पहले नहीं था भारत? सैफ अली खान जैसों को लेखक अमीश त्रिपाठी ने बताया अरब से लेकर चीनी यात्रियों तक ने क्या...

श्रीलंका से आए बौद्ध तमिलनाडु में उतरे जो गौतम बुद्ध के जन्मस्थान से 2500 किलोमीटर दूर है लेकिन उन्हें पता था कि वो भारत में आए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -