Tuesday, September 17, 2024
Homeदेश-समाजपहली पत्नी के मरने पर शकील अंसारी ने की 4 महीने में 2 नई...

पहली पत्नी के मरने पर शकील अंसारी ने की 4 महीने में 2 नई शादी: बेटी को घर से निकालने के लिए की मारपीट

"मेरी दूसरी बीवी शहनाज़ दूकान पर रहती है। तीसरी वाली नई बीवी घर में ही दिन भर रहेगी। घर में दोनों के रहने के लिए पर्याप्त जगह चाहिए। इसलिए बेटी-दामाद को..."

दिल्ली में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी ही बेटी को घर से निकाल बाहर करने की कोशिश की है। यह हाल ही में रणवीर सिंह की आई फ़िल्म ‘गल्ली बॉय’ की कहानी नहीं है बल्कि एक वास्तविक ख़बर है। ‘गल्ली बॉय’ में आफताब अहमद (विजय राज) एक जवान बेटा होने के बावजूद दूसरी बीवी ले आते हैं और इस कारण से उनकी बीवी और बेटे मुराद अहमद (रणवीर सिंह) को दूसरे घर में रहना पड़ता है। खैर, यह कहानी तो मुंबई की थी और थी भी तो फिल्मी थी। लेकिन ताज़ा ख़बर नोएडा से है।

नोएडा के मोहम्मद शकील अंसारी ने अपनी 28 साल की बेटी पर हमला किया और उसके साथ गाली-गलौज भी की। इतना ही नहीं, उसने अपने बेटी-दामाद को तुरंत घर छोड़ कर चले जाने को कहा। आरोपित की बेटी ने कहा कि उनकी माँ की मृत्यु इस साल फ़रवरी में हो गई थी। इसके तुरंत बाद उसके पिता ने 16 वर्षीय लड़की शहनाज़ के साथ शादी की। इस सप्ताह अंसारी ने अचानक बताया कि उसने एक और लड़की से शादी कर ली है और घर में 2 बीवियों के लिए पर्याप्त जगह बनाने के लिए बेटी-दामाद को घर से निकलना होगा।

बहलोलपुर गाँव निवासी आरोपित मोहम्मद शकील अंसारी दुकानदार है। उसकी बेटी ने बताया उन्हें उनके पिता की दूसरी शादी के बारे में तभी पता चला जब वह शहनाज़ को घर लेकर आए। इसके बाद वह व्यक्ति अपनी बेटी से लगातार कहने लगा कि उसे उसकी बीवी के लिए घर में पर्याप्त जगह चाहिए, इसीलिए बेटी-दामाद को जाना होगा। लेकिन बेटी-दामाद का मानना था कि यह शादी उनके परिवार की प्रतिष्ठा के खिलाफ है और लोग इसे ग़लत नज़रों से देख रहे हैं।

पीड़िता जन्नती ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पिता ने उनके साथ मीरपीट भी की। दामाद ने बताया कि 2007 में जब यह प्लॉट ख़रीदा गया था, तब उन्होंने 2 लाख रुपए दिए थे और घर बनाने के लिए बाद में 5 लाख रुपए और दिए।

इस बीच आरोपित अंसारी का कहना है कि उसकी दूसरी बीवी शहनाज़ दूकान पर ही रहती है, जबकि तीसरी वाली (नई शादी, जो इस हफ्ते की) घर में रहेगी। बेटी-दामाद की शिकायत पर पुलिस ने अंसारी को हिरासत में ले लिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मम्मी-पापा अफजल गुरु के लिए मरते हैं, जीजा वाले चैनल ने AAP के लिए पहुँचाए ₹17 करोड़: शराब घोटाले का खुलासा होते ही हो...

सिर्फ अरविंद कुमार सिंह ही नहीं, 'इंडिया अहेड न्यूज़' चैनल के सेल्स-मार्केटिंग हेड रहे अर्जुन पांडेय का नाम भी शराब घोटाले की FIR में शामिल है।

‘हिंदू विवाह को अनुबंध की तरह समाप्त नहीं किया जा सकता’: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पारिवारिक अदालत के फैसले को किया खारिज

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक महिला द्वारा दायर अपील को स्वीकार करते हुए पारिवारिक अदालत के उस फैसले को खारिज कर दिया जिसमें महिला के पति की याचिका पर उनका विवाह भंग कर दिया गया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -