Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजचीखता-चिल्लाता रहा बिराज, ये पेड़ से बाँध कर मारते रहे: सिर मूँड़ के कर...

चीखता-चिल्लाता रहा बिराज, ये पेड़ से बाँध कर मारते रहे: सिर मूँड़ के कर दिया पेशाब: निजामुद्दीन, अक्लासुद्दीन और सलमा गिरफ्तार

वीडियो में पीछे से किसी महिला की भी आवाज सुनाई दे रही है, जो आरोपितों को रोकने के बजाए उसकी करतूत का समर्थन कर रही है। मौके पर मौजूद किसी अन्य व्यक्ति द्वारा यह वीडियो कई एंगल से बनाया गया है।

असम के हैलाकांडी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोगों ने एक युवक को पेड़ से बाँध कर रखा है और उसकी पिटाई कर रहे हैं। कुछ ही देर बाद युवक के बालों को छील दिया जाता है और उस पर एक व्यक्ति पेशाब करता है। दर्द से चीखता युवक रहम की भीख माँगता दिखाई दे रहा है लेकिन सामने वालों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। वीडियो में कुछ महिलाओं की भी आवाजें सुनाई दे रहीं हैं।

अब पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें मुख्य आरोपित का नाम निजामुद्दीन है। 2 अन्य आरोपितों के नाम अक्लासुद्दीन और सलमा बेगम हैं। पीड़ित युवक का नाम बिराज पॉल है।

वायरल वीडियो लगभग 2 मिनट 20 सेकेंड का है। इसे नयन दास नाम के व्यक्ति द्वारा ट्विटर हैंडल @nayanda40927241 से मंगलवार (7 फरवरी 2023) को ट्वीट किया गया है। इस वीडियो में एक युवक के ऊपर के कपड़े उतार कर उसके दोनों हाथों को पेड़ से बाँधा गया है। शुरुआत में लुंगी और बनियान पहना आरोपित पीड़ित को डंडे से मार रहा है। इस दौरान पीड़ित जोर-जोर से चीखता है। बाद में एक मशीन से पीड़ित के बालों को छील दिया जाता है और उसको घुटनों के बल बिठा कर उस पर लुंगी वाले व्यक्ति द्वारा पेशाब कर दिया जाता है। इस दौरान पीड़ित लगातार रोता रहता है।

वीडियो में पीछे से किसी महिला की भी आवाज सुनाई दे रही है, जो आरोपितों को रोकने के बजाए उसकी करतूत का समर्थन कर रही है। मौके पर मौजूद किसी अन्य व्यक्ति द्वारा यह वीडियो कई एंगल से बनाया गया है। इस वीडियो का संज्ञान असम के DGP जी पी सिंह ने लिया। मंगलवार (7 फरवरी 2023) को उन्होंने बताया कि इस मामले में हैलाकांडी पुलिस ने कुल 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। DGP ने मुख्य आरोपित का नाम निजामुद्दीन बताते हुए उसकी फोटो भी शेयर की है। पुलिस का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

क्या था पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला हैलाकांडी जिले के लाला थाना क्षेत्र के गाँव कृष्णापुर का है। मुख्य आरोपित निजामुद्दीन नशीली दवाओं का तस्कर बताया जा रहा है जो पहले भी जेल जा चुका है। पीड़ित बिराज पॉल के अनुसार, वह 2000 रुपए ले कर निजामुद्दीन के घर हेरोइन के 4 डिब्बे खरीदने गया था। निजामुद्दीन ने उसे डिब्बे खुद उठा कर लेने के लिए कहा। बिराज ने 4 डिब्बों के बजाय 5 डिब्बे उठा लिए, जिसे निजामुद्दीन की अम्मी ने देख लिया। बिराज को लगा कि वह पकड़ा गया तो उसने एक डिब्बा फेंक कर खुद ही उसे खोजने का दिखावा करने लगा।

बिराज के अनुसार, निजामुद्दीन ने उसकी तलाशी ली और डिब्बा न मिलने पर उस दिन उसे जाने दिया। बाद में निजामुद्दीन पीड़ित बिराज पॉल को लगातार कॉल कर के कभी सस्ते में ड्रग्स देने तो कभी ज्यादा कमीशन देने के बहाने बुलाने लगा। बिराज उसकी बातों में आ गया। वह आरोपितों के घर चला गया और वहाँ उसके साथ निर्ममता कर के उसकी वीडियो वायरल कर दी गई। बिराज का आरोप है कि आरोपित निजामुद्दीन पहले भी 17 साल के एक नाबालिग को मरने पर मजबूर कर चुका है। इसी के साथ वह एक पुलिसकर्मी की हत्या भी कर चुका है। पुलिस बिराज पॉल के आरोपों की जाँच कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ऑस्ट्रेलिया में बनने जा रहा है दुनिया का सबसे ऊँचा श्रीराम मंदिर, कैंपस में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी: PM मोदी कर सकते हैं...

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बन रहे भगवान राम के मंदिर में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी मौजूद हैं। यह विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर होगा।

अमेरिका के जिस सरकारी वकील ने आतंकी पन्नू की हत्या में विकास यादव पर लगाए थे चार्ज, उसकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प ने की छुट्टी:...

आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश मामले में विकास यादव पर आरोप दायर करने वाले डेमियन विलियम्स की डोनाल्ड ट्रम्प ने छुट्टी कर दी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -