Friday, March 29, 2024
Homeदेश-समाज₹45 लाख की फंडिंग, हत्या के बाद नेपाल भाग गए थे आरोपी: मनसुख हिरेन...

₹45 लाख की फंडिंग, हत्या के बाद नेपाल भाग गए थे आरोपी: मनसुख हिरेन मर्डर में NIA का खुलासा

एजेंसी ने कहा कि 45 लाख रुपए के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। आशंका है कि इन पैसों का इस्तेमाल हिरेन की हत्या के लिए किया गया, क्योंकि वह बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का आदेश नहीं मान रहा था।

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने मनसुख हिरेन की हत्या मामले में नया खुलासा किया है। एनआईए की विशेष अदालत को एजेंसी ने बताया है कि उसे इस मामले में 45 लाख रुपए की फंडिंग का संदेह है। साथ ही बताया है कि लाल रंग की टवेरा कार में हत्या करने के आरोपित नेपाल भाग गए थे।

इसी साल 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर (एंटीलिया) के बाहर से एक विस्फोटक लदी कार मिली थी। यह कार हिरेन के नाम थी जिसकी चोरी होने की उन्होंने

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक NIA ने बताया कि उसे सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें हत्यारोपित चार मार्च को ठाणे के घोडबांदर रोड पर मनसुख के साथ देखे गए। आरोपित सतीश मुटकोरी और मनीष सोनी को पेश करते हुए एजेंसी ने उनकी हिरासत बढ़ाने की माँग की। एजेंसी ने कहा कि 45 लाख रुपए के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। आशंका है कि इन पैसों का इस्तेमाल हिरेन की हत्या के लिए किया गया, क्योंकि वह बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का आदेश नहीं मान रहा था। NIA के अनुसार 45 लाख रुपए की फंडिंग बहुत छोटी रकम है, संदेह है कि इसमें करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। इस मामले में कुछ और लोग संलिप्त हैं, जिनके बारे में जानकारी हासिल किए जाने की जरूरत है।

इसके बाद कोर्ट ने सतीश और मनीष की NIA हिरासत पाँच जुलाई तक बढ़ा दी। अदालत में बहस के दौरान लोक अभियोजक ने कहा कि मनसुख हत्याकांड के आरोपित के हवाले से 35 हजार रुपए बरामद हुए हैं। कोर्ट ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह राशि बड़ी नहीं है। इस पर लोक अभियोजक ने कहा कि यहाँ पाँच हजार रुपए के लिए हत्या हो जाती है, ऐसे में NIA जानना चाहती है कि आरोपित के पास 35 हजार रुपए कहाँ से आए।

एनआईए ने यह भी बताया कि इस मामले में गिरफ्तार पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने आरोपी संतोष शेलार, आनंद जाधव, सतीश और मनीष को फर्जी सिम कार्ड मुहैया कराए थे। इसके अलावा सतीश, मनीष, सतीश और आनंद हत्या के बाद छुपने के लिए नेपाल भी गए थे। एनआईए अब यह पता लगा रही है कि आखिर ये यात्रा करना इनके लिए कैसे संभव हुआ।

एनआईए के सूत्रों ने बताया कि उन्हें एक सीसीटीवी मिला है जो ठाणे के घोडबंदर इलाके का है। उस फुटेज में दिखाई दे रहा है कि लाल रंग की टेवरा गाड़ी खड़ी है और गाड़ी के बाहर संतोष शेलार गाड़ी से टेक लगाकर खड़ा है और तभी दूरी से कार आती है जिसमें से मनसुख को निकालकर टवेरा गाड़ी में बैठा दिया जाता है। टवेरा में बैठाते समय संतोष मनसुख के पीठ पर हाथ से थपथपाते हुए भी दिखाई पड़ता है। एनआईए इसे काफी अहम सबूत मानती है जिसमें यह साबित होता है कि हत्या के समय सारे आरोपित वहीं मौजूद थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘AI कोई मैजिक टूल नहीं, डीपफेक से लग सकती है देश में आग’: बिल गेट्स से बोले PM मोदी, गिफ्ट किए तमिलनाडु के मोती...

पीएम मोदी ने कहा, "अगर हम AI को अपने आलसीपन को बचाने के लिए करते हैं तो यह इसके साथ अन्याय होगा। हमें AI के साथ मुकाबला करना होगा। हमें उससे आगे जाना होगा "

‘गोरखनाख बाबा का आशीर्वाद’: जिन पर मुख्तार अंसारी ने चलवाई थी 400 राउंड गोलियाँ-मरने के बाद कटवा ली थी शिखा… उनके घर माफिया की...

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके द्वारा सताए गए लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानंदके परिवार ने तो आतिशबाजी भी की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe