उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में अपहरण और धर्मांतरण की कोशिश का मामला सामने आया है। एक विवाहित युवती ने ओयल कस्बे के रहने वाले जियाउल हक़ उर्फ़ गब्बर पर ये आरोप लगाया है। जियाउल हक़ पर आरोप है कि उसने बंदूक का डर दिखा कर विवाहिता का अपहरण किया और फिर जबरन धर्मांतरण व निकाह करने की कोशिश की। पुलिस ने ‘गब्बर’ सहित 4 आरोपितों को हिरासत में लिया है।
पीड़िता की उम्र 25 साल है, जिसकी शादी लखीमपुर खीरी में हुई थी। शुक्रवार (9 जुलाई, 2021) को रात के लगभग 9 बजे वो बदहवास अवस्था में फटे कपड़ों में भागते हुए ओयल पुलिस चौकी पर पहुँची। पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि वो शुक्रवार की शाम अपने ससुराल से दूध लेने निकली थी। जुलाहनटोला मोहल्ला निवासी जियाउल हक़ उर्फ गब्बर व उसका छोटा भाई निजाउद्दीन उर्फ शमी पहले से ही घात लगाए बैठे थे।
ये दोनों अहमद अली उर्फ कल्लू के बेटे हैं। इन्होंने जबरन विवाहिता को अपनी गाड़ी में बिठा लिया और अपनी दुकान पर ले गए। सरिया-सीमेंट की उस दुकान में ही पीड़िता को बंद कर दिया गया। इन दोनों ने दीपक वर्मा नामक अपने एक साथी को भी बुला लिया। उसके साथ मारपीट की गए और जियाउल हक़ से निकाह आकर जबरन धर्म-परिवर्तन का दबाव बनाया गया। किसी तरह मौका पाकर पीड़िता वहाँ से भाग निकली।
प्रकरण में थाना खीरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 04 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— KHERI POLICE (@kheripolice) July 11, 2021
पुलिस ने मुख्य आरोपित को पहले ही हिरासत में ले लिया था। पीड़िता की शिकायत के आधार पर तुरंत ही FIR भी दर्ज कर ली गई। सर्विलांस व एसओजी की टीम को भी लगाया गया, ताकि त्वरित गिरफ़्तारी की जा सके। पुलिस ने जानकारी दी कि चारों आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। सीओ सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर जो भी स्थिति सामने आएगी, उसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इंस्पेक्टर खीरी फतेह सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। महिला का कहना है कि जब वह 13-14 वर्ष की थी, तब भी जियाउल हक़ ने अपने साथियों के साथ मिल कर उसका अपहरण किया था। उसे कार से उठा कर ले जाया गया था। तब उसके अब्बा और चाचा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था। वो जेल भी गया था। मुख्य आरोपित भी शादीशुदा है।