दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने मंच प्रस्तुति के दौरान श्रीकृष्ण से मिलने आए सुदामा को दारू के नशे में दिखाए जाने पर माफी माँगी है। इस कार्यक्रम का वीडियो सामने आने के बाद नेटिजन्स नाराजगी जताई थी।
यह वीडियो मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में 27 सितंबर 2022 को आयोजित कार्यक्रम का था। कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रस्तुति के दौरान भगवान कृष्ण और सुदामा के मिलने का दृश्य दिखाया। इस दौरान सुदामा को शराब के नशे में दिखाया गया।
इस दृश्य को देख वहाँ मौजूद लोग ठहाके भी लगा रहे थे। इनमें कॉलेज के छात्र और डॉक्टर दोनों थे। इस प्रस्तुति के दौरान प्रसिद्ध गाना ‘अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो’ भी बज रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद पैदा हो गया है। विवाद बढ़ने पर एसोसिएशन ने छात्रों की हरकत पर माफी माँगी है।
वायरल वीडियो में स्टेज पर करीब आधा दर्जन लड़कियों को ‘अरे द्वारपालों’ पर नृत्य करते देखा जा सकता है। इसी बीच एक लड़का सुदामा बनकर आता है। वह नशे में होने की एक्टिंग करता है। लड़खड़ाते हुए दिख रहा है।
Maulana Azad Medical College students in their fest disrespected Bhagwan Krishna and Sudama, who portrayed as Alcoholic
— Anshul Pandey (@Anshulspiritual) October 9, 2022
As per Scriptures, Sudama could not afford proper meal, forget about Alcohol! Pathetic people. pic.twitter.com/m7KQUjiHNG
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने 11 अक्टूबर 2022 को इसके लिए माफी माँगी। इसमें कहा गया है कि यह वीडियो 4 दिवसीय वार्षिकोत्सव का है। यह कार्यक्रम कॉमेडी के मकसद से पेश किया गया था। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने भी इसे अशोभनीय पाया है। प्रशासन ने इस वीडियो में अभिनय करने वाले छात्रों को आगे से किसी भी कार्यक्रम के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है।
We apologise for the appalling act.
— Resident Doctors Association MAMC (@MamcRda) October 11, 2022
A strict action was duly taken the very next day the said incident happened.
Secularism is what we practice and humanity is what we serve. @Anshulspiritual @ShubhamShuklaMP @AshishOnGround @AnonnaDutt @AskAnshul @Iam_Ayushmann pic.twitter.com/peRRd1DQsT
माफीनामे के मुताबिक यह रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन और आजाद मेडिको एसोसिएशन का साझा कार्यक्रम था। यह पत्र रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर सहित अन्य पदाधिकारियों की तरफ से जारी किया गया है।