कर्नाटक के हुबली (Hubli, Karnataka) में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन हिंसा को लेकर थाने और मंदिर पर किए गए पथराव के मास्टरमाइंड मौलाना वसीम पठान (Maulana Waseem Pathan) को पुलिस ने मुंबई (Mumbai) से हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद वह हुबली छोड़कर फरार हो गया था। इस पथराव में एक इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
हुबली में पथराव करने वाले मास्टरमाइंड वसीम पठान को हुबली पुलिस ने हिरासत में लिया। वह फरार था, आज उसे मुंबई से पुलिस की टीम ने गिरफ़्तार किया और उसे हुबली लाई। उसे आज बाद में अदालत में पेश किए जाने की संभावना है: हुबली पुलिस, कर्नाटक pic.twitter.com/iIkeG6bZ79
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2022
बता दें कि 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जयंती के दिन कथित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुबली में एक थाने के बाहर जमा हुई मुस्लिमों की भीड़ अचानक हिंसक हो गई और थाने, पुलिस के वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया थी। भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज और आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे।
घटना के बाद फरार होकर पठान ने एक वीडियो मैसेज जारी किया था। इस में उसने कहा था, “सोशल मीडिया में मेरे हवाले से माहौल बनाया जा रहा है, जैसे कि मैं ही उसका मास्टरमाइंड हूँ। यह सरासर गलत है। ऐसा न कोई इरादा था, न कोई खयाल था। यह मेरे खिलाफ रची गई एक साजिश है। उस वीडियो में अचानक वहाँ लाइट बंद हो जाती है। फिर कुछ नकाबपोश आते हैं और पथराव करते हैं। मैं इसका जवाब दूँगा और गुनहगार पाया जाता हूँ तो इन लोगों को हक है कि मुझे सजा दें।”
लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कट्टरपंथी भीड़ एक व्हाट्सएप स्टेटस रखने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की माँग को लेकर थाने गए थे। इसी भीड़ ने फिर थाने पर हमला किया, पुलिस वालों पर पथराव कर कई को जख्मी किया। यही नहीं हिंसक भीड़ ने वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक युवक ने मस्जिद की तस्वीर को एडिट कर अपना व्हाट्सएप स्टेटस बनाया था। एडिट पोस्टर में उसने लिखा था, ”भगवान श्रीराम एक महान हिंदू सम्राट थे।” यह पोस्टर वायरल होते ही कट्टरपंथी मुस्लिम बेकाबू हो गए। इसके बाद उन्होंने उस युवक पर कार्रवाई की माँग करते हुए थाने और अस्पताल पर पथराव करना शुरू कर दिया।
भड़काऊ पोस्टर लगाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पथराव के कारण कॉन्स्टेबल गुरुपप्पा स्वादी और पूर्व यातायात निरीक्षक कददेवरमथ सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हुबली-धारवाड़ पुलिस कमिश्नर लाभूराम ने मुस्लिम नेताओं के साथ बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। वहीं, ओल्ड हुबली थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
मौलाना पठान ने ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन के बाहर मुस्लिमों को उकसाया था। इसके बाद इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हुबली पुलिस स्टेशन के पास स्थित एक मंदिर और अस्पताल पर पथराव किया था। वायरल तस्वीरों में मौलाना नीले रंग के कपड़े में एक ऊँची जगह पर खड़ा होकर लोगों को भड़काता नजर आ रहा है। इस वीडियो में वसीम के बगल में स्थानीय कॉन्ग्रेस नेता अल्ताफ हल्लूर को भी उसे भड़काऊ भाषण देने के लिए प्रोत्साहित करते देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि मौलाना वसीम ने पहले हुबली की एक दरगाह पर भड़काऊ भाषण दिया, फिर पुलिस स्टेशन के बाहर।