Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजकेरल: चर्च की भीड़ ने लाठी-पत्थरों से पुलिस थाने पर किया हमला, 36 पुलिसकर्मी...

केरल: चर्च की भीड़ ने लाठी-पत्थरों से पुलिस थाने पर किया हमला, 36 पुलिसकर्मी घायल, 15 पादरियों पर केस दर्ज

रिपोर्ट के अनुसार हिंसक भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला करके उन्हें घायल किया। साथ में पुलिस की 4 जीप, 2 वैन और 20 मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त किया। कुछ फर्नीचर और दस्तावेजों को भी नष्ट किया गया।

केरल में लैटिन कैथोलिक चर्च के नेतृत्व में ईसाइयों की भीड़ ने रविवार देर रात को (27 अक्टूबर 2022) विझिंजम पुलिस थाने पर हमला किया। घटना में कम से कम 36 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में अडानी समूह द्वारा किए जा रहे बंदरगाह के विरोध में हिंसक प्रदर्शन चल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों (रिपोर्ट के अनुसार 5) को हिरासत में लिया था। पुलिस की इसी कार्रवाई के बाद स्टेशन पर पत्थर और लाठियों से हमला हुआ।

सामने आई वीडियोज में दिख रहा है कि किस तरह बेकाबू भीड़ स्टेशन के सामने हर जगह लाठियाँ मार रही है और पत्थर फेंक रही है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार इस भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घायल किया। साथ में पुलिस की 4 जीप, 2 वैन और 20 मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त किया। कुछ फर्नीचर और दस्तावेजों को भी नष्ट किया गया।

हिंसक प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पुलिस की जब जीप को तोड़ने का भी प्रयास किया, तब दो पुलिसवाले वहाँ भी घायल हुए। इनमें एक को तो विझिंजम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जबकि दूसरे को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। घटना के बाद आज तिरुवनंतपुरम में सर्वदलीय बैठक होनी है।

पादरियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज

जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने केरल हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद विझिंजम में चल रही अडानी समूह की परियोजना को रोकने के लिए उन गाड़ियों का रास्ता बाधित किया जिनमें बंदरगाह निर्माण का सामान आ रहा था। इस संबंध में रविवार को कम से कम 15 पादरियों पर शिकायत हुई। इनमें आर्किबिशप थॉमस जे नेट्टो, फादर क्रिस्टूदास, फादर यूगिन पेरेरा समेत कई लोग थे। पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए 200 से अतिरिक्ट पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।

अडानी समूह द्वारा बनाया जा रहा पोर्ट

उल्लेखनीय है कि अडानी समूह द्वारा कराया जा रहा बंदरगाह का निर्माण कोर्ट के फैसले के बाद हो रहा है। मगर फिर भी करीबन 120 दिन से प्रोटे्स के कारण यहाँ ढंग से काम नहीं हो पा रहा। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था जहाँ फैसला उनके पक्ष में आया है।

कोर्ट ने कंपनी को काम शुरू करने को कहा। मगर पादरियों के नेतृत्व में कई इसाई उनका रास्ता ब्लॉक करते रहे। स्थानीयों का कहना है कि इस बंदरगाह के बनने से उनके रोजगार पर असर पड़ेगा जबकि कोर्ट ने पूरा पक्ष सुनकर यह फैसला दिया है कि प्रोजेक्ट का कार्य किसी हाल में सस्पेंड नहीं हो सकता।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -