हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में स्थित सत्य नारायण मंदिर में निकाह करने की खबर सामने आई है। मंदिर के अंदर रविवार (5 मार्च, 2023) को मौलवी ने निकाह करवाया। इस दौरान यहाँ मौलवी और गवाहों के अलावा एक वकील भी मौजूद रहा।
दुल्हन के पिता महेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि बेटी की शादी रामपुर के सत्यनारायण मंदिर परिसर में हुई है। शहर के लोगों ने चाहे विश्व हिंदू परिषद हो या मंदिर ट्रस्ट, सकारात्मक और सक्रिय रूप से हमारा सहयोग किया है।
ठाकुर सत्य नारायण मंदिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) का जिला कार्यालय है। सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट रामपुर के महासचिव विनय शर्मा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस पर अक्सर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया जाता है। हमारी मौजूदगी में यहाँ निकाह संपन्न हुआ। सनातन धर्म हमेशा सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
वहीं, सोशल मीडिया पर निकाह की तस्वीर वायरल होने के बाद यूजर्स काफी आक्रोशित हैं। जहाँ कुछ लोग इसे सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इस निकाह को इस्लाम में हराम बता रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि विशुद्ध चू#यापा है ये। मंदिरों को बैंक्वेट हॉल मत बनाओ। कल को इफ्तार पार्टी देना और फिर वहीं बीफ पकाने लगना। शिमला के लोग इस मंदिर के पुजारी को पूछें कि धर्म में कहाँ ऐसे प्रावधान हैं? हाँ, ये लोग हिन्दू बनकर, हिन्दू रीति से विवाह करें तो समस्या नहीं। दुर्भाग्य।
विशुद्ध चूतियापा है ये। मंदिरों को बैंक्वेट हॉल मत बनाओ। कल को इफ्तार पार्टी देना और फिर वहीं बीफ पकाने लगना। शिमला के लोग इस मंदिर के पुजारी को पूछें कि धर्म में कहाँ ऐसे प्रावधान हैं? हाँ, ये लोग हिन्दू बन कर, हिन्दू रीति से विवाह करें तो समस्या नहीं।
— CARRYMINATI 2.0 PARODY (@carryminati108) March 6, 2023
दुर्भाग्य
विवेक मिश्र ने लिखा, “जैसे ही कॉन्ग्रेस की सरकार किसी राज्य में बनती है, ऐसी घटनाएँ प्रारंभ हो जाती हैं। क्या यह कोई साजिश है, सनातनियों के खिलाफ?”
जैसे ही कांग्रेस सरकार किसी राज्य में बनती है, ऐसी घटनाएं प्रारंभ हो जाती हैं।
— विवेक मिश्र (@vivek_s16) March 6, 2023
क्या यह कोई साजिश है, सनातनियों के खिलाफ?
एक और ने लिखा कि शादी हुई है तो खाना भी हुआ होगा और खाने में नाॅनवेज भी रहा होगा? धन्य है उस मंदिर के कर्ताधर्ता।
शादी हुई है तो खाना भी हुआ होगा और खाने में नाॅनवेज भी रहा होगा??
— Arvind Thakur (@Arvi__Singh) March 6, 2023
धन्य है उस मंदिर के कर्ताधर्ता
रोहन ने लिखा, “कभी मस्जिद में भी सात फेरे लेने का मौका दो।”
Kabhi masjid mai bhi 7fere lene ka moka do
— Rohan Bhavsar (@RohanBh78463549) March 6, 2023
Yai harmani hamesa ek tarfa hi hoti hai. Zara masjid mai hindu ritual ki harmani bhi pesh karo.
— Ajay Rajput (@athakur272) March 6, 2023
सरगना नाम की यूजर ने हिंदू मंदिर में निकाह करने पर कहा, “ये इस्लाम में हराम है।”
ये इस्लाम मे हराम है ।
— सरगना (@GarvSaraf) March 6, 2023
क्या मस्जिद में भी हिंदुओं को कभी शादी करने की इजाजत मिल सकती है, मेरे ख्याल से कभी नही।। गौ मांस खाने वालों को हमारे पवित्र मंदिरों में बुलाकर अपवित्र मत करो #SaveTemples
— TIger NS (@TIgerNS3) March 6, 2023
राहुल लिखते हैं, “हिंदू रीति रिवाज से होना चाहिए था….हिंदू मंदिर में कुरान पढ़ाकर निकाह शर्मनाक।”
Hindu riti riwaz se hona chahiye tha….hindu Mandir main kuran padh kar shadi sharmanak!!!!
— Rahul Barik (@rahul_barik18) March 6, 2023
दिखावटी भाईचारे के सारे चु*-यापे हिंदुओ के मंदिरों पर ही क्यो होते है ?
— saket (@saket04041987) March 6, 2023
कभी इस भाईचारे को निभाने के लिए मस्जिदों का उपयोग काहे नहीं होता है ?
10 जगह पत्थर फेंक कर एक जगह ऐसा ड्रामा क्यो ?
पहले सर तन जुदा करो फिर ह्यूमन चेन बनाकर चु*-*या बनाओ ?
बहुत धूल झोंक दी बस अब नहीं ।।
साकेत ने लिखा कि दिखावटी भाईचारे के सारे चु#@#यापे हिंदुओ के मंदिरों में ही क्यों होते हैं? कभी इस भाईचारे को निभाने के लिए मस्जिदों का उपयोग क्यों नहीं होता है? 10 जगह पत्थर फेंककर एक जगह ऐसा ड्रामा क्यों? पहले सर तन जुदा करो फिर ह्यूमन चेन बनाकर चु-*#@#या बनाओ? बहुत धूल झोंक दी बस अब नहीं।