भारत सरकार के साथ चल रहे विवाद के बाद से ट्विटर की परेशानियाँ बढ़ती जा रही हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी प्लेटफॉर्म पर पोर्नोग्राफिक और अश्लील कंटेंट दिखाने वाले मामले पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में एक माह के भीतर कार्रवाई की माँग की है।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्ट को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से ऐसे पोर्नोग्राफिक कंटेंट को प्लेटफॉर्म से हटाने को बोला है। उन्होंने ट्विटर को कार्रवाई करने के लिए 1 हफ्ते का समय दिया है। इसके अलावा रेखा शर्मा ने एक पत्र दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को भी लिखा है। पत्र में उन्होंने मामले में उपयुक्त कार्रवाई करने की माँग की है।
प्रेस नोट में बताया गया है कि आयोग ने पहले भी ऐसी शिकायत मिलने पर ट्विटर का ध्यान इन पर दिलवाया था लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब आयोग इस बात से परेशान है कि ऐसे कंटेंट के बारे में पता होने के बावजूद ट्विटर ने उन्हें बैन नहीं किया जबकि ये न सिर्फ भारतीय कानून का उल्लंघन है बल्कि उनकी अपनी पॉलिसी के भी विरुद्ध है।
National Commission for Women (NCW) takes suo moto cognizance of pornographic content on Twitter, seeks action within a week. pic.twitter.com/2JFg48GWRF
— ANI (@ANI) June 30, 2021
आयोग ने इस मामले में ट्विटर से कुछ प्रोफाइल की जानकारी साझा की है जहाँ पोर्नोग्राफिक कंटेंट शेयर हुआ और ट्विटर को निर्देश दिए हैं कि एक हफ्ते के भीतर ये सामग्री हट जानी चाहिए। प्लेटफॉर्म को ये निर्देश भी दिए गए हैं कि वह इस संबंध में हुई कार्रवाई के बारे में आयोग को बताएँ।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया था। आयोग ने कहा था कि उनको नाबालिग लड़की को ऑनलाइन धमकी दिए जाने की शिकायत मिली है। इसके अलावा उनको ट्विटर पर पोर्नोग्राफिक मैटीरियल भी मिला है। दिल्ली पुलिस बुधवार को दर्ज किए केस में अपनी जाँच आगे बढ़ा रही है। उधर, ट्विटर ने इस शिकायत के बाद कहा कि पोर्नोग्राफिक कंटेंट को लेकर उनकी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है।
Delhi Police Cyber Cell has registered case under POCSO Act & IT Act against Twitter on the basis of a complaint from NCPCR citing availability of links/material pertaining to child exploitation. Complaint is against Twitter Inc & Twitter Communication India Pvt Ltd: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 29, 2021
बता दें कि इससे पहले NCPCR ने ये मामला उठाते हुए 29 जून 2021 को दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के डीसीपी को पेश होने का आदेश दिया था। इसके साथ ही ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा था। आयोग ने दिल्ली पुलिस के डीसीपी अन्येश रॉय से पूछा था कि पिछले महीने 29 मई 2021 को पत्र लिखने के बाद भी ट्विटर के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया।