हरियाणा की खट्टर सरकार ने शनिवार (5 अगस्त, 2023) को नूहं के सहारा फैमिली रेस्टोरेंट को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। मेडिकल चौक पर स्थित यह वही रेस्टोरेंट बताया जा रहा है, जहाँ से 31 जुलाई 2023 को हिन्दुओं की शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की गई थी। नूहं हिंसा के कुछ वीडियो और फुटेज सामने आए हैं, उन फुटेज में भी यहाँ से पत्थरबाजी होती दिख रही है। यह भी कहा जा रहा है कि यहीं से नूहं में दंगों की शुरुआत हुई थी।
#WATCH | Haryana | A hotel-cum-restaurant being demolished in Nuh. District administration says that it was built illegally and hooligans had pelted stones from here during the recent violence. pic.twitter.com/rVhJG4ruTm
— ANI (@ANI) August 6, 2023
वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि चार मंजिला सहारा फैमिली रेस्टोरेंट के तीनों फ्लोर से पत्थर बरसाए जा रहे हैं। साथ ही रेस्टोरेंट के आसपास की बिल्डिंग और दुकानों की छतों से भी शोभायात्रा को निशाना बनाया गया था।
हालाँकि, प्रशासन का कहना है कि यह बिल्डिंग अवैध रूप से बनाई गई है। इसके मालिकों को साल 2016 से ही नोटिस दिया जा रहा है, लेकिन वे जवाब नहीं दे रहे थे। प्रशासन का कहना है कि अब इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट विनेश कुमार ने बताया कि यह वही बिल्डिंग है, जिसको हिंसा वाले दिन दंगाइयों द्वारा इस्तेमाल किया गया था। यह बिल्डिंग अवैध रूप से बनाई गई है। इसलिए इस बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी और भी ऐसी बिल्डिंग की पहचान हुई है, उन्हें भी इसी तरीके से तोड़ा जाएगा।
इस कार्रवाई के समय एसडीएम नूहं अश्वनी कुमार अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन, नायब तहसीलदार सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, आज गुरुग्राम के तिगहर गाँव में ‘हिन्दू समाज’ के महापंचायत को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
#WATCH | Haryana: Heavy security deployed at Tighar village in Gurugram ahead of Mahapanchayat by 'Hindu Samaj'. pic.twitter.com/eQPA04Oncj
— ANI (@ANI) August 6, 2023
जिला प्रशासन की कार्रवाई रविवार को भी जारी है। हरियाणा पुलिस उन सभी अवैध निर्माणों को गिरा रही है, जहाँ से शोभायात्रा के दौरान पुलिस बल और श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 600 से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
बताते चलें कि हरियाणा के नूहं, पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि जगहों पर हुई हिंसा को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे हरियाणा में करीब 104 एफआईआर दर्ज की गई हैं। वहीं, इस मामले में करीब 216 गिरफ्तारियाँ हुई हैं और 83 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, रोहिंग्या बस्ती पर भी बुलडोजर चला है।
बता दें कि नूहं हिंसा के बाद हरियाणा सरकार सख्ती के साथ दंगाइयों के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रही है। सरकार का ये एक्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। नूहं में बने सहारा होटल को जहाँ जमींदोज कर दिया गया। वहीं शनिवार को ही एक और तीन मंजिला मकान को जमींदोज किया गया था जहाँ से मुस्लिम दंगाइयों ने पत्थरबाजी की थी।
वहीं, गुरुग्राम में हिंदू महापंचायत को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। दरअसल, विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि नूहं में हिंसा के कारण अधूरी रह गई जलाभिषेक यात्रा को पूरा किया जाएगा। इसी साल साल के महीने में इसे पूरा करने के लिए पंचायत में तारीख तय की जाएगी।
नूहं में 31 जुलाई को हिन्दुओं की बृज मंडल शोभा यात्रा निकली थी जिस पर दंगाइयों द्वारा पथराव किया गया था। इस हमले में 6 लोगों की मारे जाने और दर्जनों लोग घायल हुए थे। घायलों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।