Saturday, November 9, 2024
Homeदेश-समाजसोनम कपूर के घर से ₹2.4 करोड़ के गहने-कैश की चोरी: पति के साथ...

सोनम कपूर के घर से ₹2.4 करोड़ के गहने-कैश की चोरी: पति के साथ पकड़ी गई नर्स, कभी हिरोइन के ससुर से हुई थी ₹27 करोड़ की ठगी

चोरी के बारे में सबसे पहले सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा की दादी सरला आहूजा को पता चला। 11 फरवरी को जब सरला आहूजा ने अपनी अलमारी चेक की तो पाया कि गहने और नकदी गायब हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर यानी ससुराल से कैश और ज्वेलरी चोरी करने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में सोनम के घर में काम करने वाली एक नर्स को उसके पति के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने फरवरी में अमृता शेरगिल मार्ग स्थित अभिनेत्री के घर से कथित तौर पर 2.4 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण चोरी किए थे।

पुलिस ने बताया कि सोनम कपूर की सास की देखभाल नर्स अपर्णा रूथ विल्सन करती थी। उसका पति नरेश कुमार सागर, शकरपुर में एक निजी फर्म में अकाउंटेंट है। पुलिस के मुताबिक चोरी 11 फरवरी को हुई थी और 12 दिन बाद 23 फरवरी को तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई थी। यह FIR सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा के मैनेजर ने दर्ज करवाई थी। इस घर में 20 लोग काम करते हैं। सोनम के घर से नकदी और जेवर चोरी के आरोप में पति-पत्नी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (12 अप्रैल 2022) रात छापेमारी में गिरफ्तार किया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, “दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नई दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ ब्रांच की एक टीम के साथ मंगलवार रात सरिता विहार में छापेमारी की। उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद विल्सन और उसके पति को पकड़ लिया गया। दोनों की उम्र 31 साल है।” हालाँकि सूत्रों के मुताबिक अभी तक चोरी के जेवरात और नकदी बरामद नहीं हो पाई है। मामले में आगे की जाँच जारी है और पुलिस अमृता शेरगिल मार्ग स्थित सोनम कपूर के घर पर काम करने वाले ज्यादातर लोगों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। उन्होंने कहा कि तुगलक रोड पुलिस स्टेशन ने मामले को जाँच के लिए नई दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया था। अपराध शाखा भी इस मामले की जाँच कर रही है।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार चोरी के बारे में सबसे पहले सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा की दादी सरला आहूजा को पता चला। 11 फरवरी को जब सरला आहूजा ने अपनी अलमारी चेक की तो पाया कि गहने और नकदी गायब हैं। 23 फरवरी को उन्होंने चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया। सरला आहूजा ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने आखिरी बार 2 साल पहले गहनों को चेक किया था। दी गई जानकारी के आधार पर, पुलिस ने मामले में संदिग्ध की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेजों की जाँचकी। रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम के ससुर हरीश आहूजा अपनी पत्नी प्रिया आहूजा और माँ सरला आहूजा के साथ दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग स्थित स्थित आवास में रहते हैं।

इससे पहले सोनम कपूर के ससुर साइबर ठगी का शिकार हो गए थे। ठगों ने रिबेट ऑफ स्टेट एंड सेंट्रल टैक्सेस एंड लेवीज (RoSCTL) लाइसेंस के जरिए इस ठगी को अंजाम देते हुए उनसे 27 करोड़ रुपए से अधिक ठग लिए थे। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मैं हिंदू हूँ इसलिए प्रोफेसर एहतेशाम 3 साल से जान-बूझकर कर रहे हैं फेल’: छात्रा के आरोप पर AMU का दावा- नकल करते पकड़ी...

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की एक हिन्दू छात्रा ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम ना होने के कारण उसे लगातार फेल किया जा रहा है।

लोकसभा की तरह महाराष्ट्र चुनाव में भी ‘वोट जिहाद’ की तैयारी, मुस्लिमों को साधने में जुटे 180 NGO: रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के बढ़ते दखल पर TISS...

महाराष्ट्र में बढ़ती मुस्लिमों की आबादी का परिणाम क्या होता है ये मई-जून में हुए लोकसभा चुनावों में हमने देखा था। तब भी मुस्लिमों को इसी तरह एकजुट करके वोट कराया गया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -