सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से फर्जी ID फिर अश्लील वीडियो बनाकर पैसे ऐंठने वाले एक गैंग को हरियाणा की पानीपत पुलिस ने पकड़ा है। इस गैंग का मुखिया रिज़वान है, जो राजस्थान के भरतपुर का निवासी है। रिज़वान के साथ एक अन्य साथी मोहम्म्द वकील को भी पकड़ा गया है। यह गिरोह सोशल मीडिया पर पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती करता था, उसके बाद वारदात को अंजाम देता था। गिरफ्तारी की पुष्टि पानीपत पुलिस ने 14 दिसम्बर (मंगलवार) को की है।
#सोशल मिडिया पर लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक अकांउट बना फ्रेड रिक्वेस्ट भेज पहले दोस्ती करते, #फिर अश्लील विडियों बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐठते थे, गिरोह के @दो सदस्यों को किया काबू।@police_haryana @nsvirk @igkarnal pic.twitter.com/4oALK4QSxU
— Panipat Police (@PANIPAT_POLICE) December 14, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी महीने एक व्यक्ति ने थाना किला में अपने साथ 10 हजार रुपए की ठगी की शिकायत की थी। उसने बताया कि 5 दिसम्बर को उसके फेसबुक पर एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। बाद में विश्वास जीतकर फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो कॉलिंग की गई। इसी दौरान आरोपितों की तरफ से एक लड़की के कपड़े उतारने की वीडियो बनाई गई। कुछ समय बाद पीड़ित को गूगल पे नंबर भेज कर 50 हजार रुपए की माँग की गई। बदनामी के डर से पीड़ित ने 10 हजार रुपए भेज भी दिए।
बाद में पीड़ित ने इसकी शिकायत किला थाना में की। मामले की जाँच सीआईए-1 ब्रांच को सौंपी गई है। जाँच के दौरान 8 दिसम्बर को रिज़वान पुत्र सरफुद्दीन को पुनहाना से पकड़ लिया गया। रिजवान भरतपुर के ओलन्दा का रहने वाला है, जबकि मोहम्मद वकील भरतपुर के ही कैथवाड़ा के रहने वाला है। उससे हुई पूछताछ के आधार पर मोहम्मद वकील को भी पकड़ा गया। रिजवान को 5 दिन और मोहम्मद वकील को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वो किसी और व्यक्ति की ID पर सिम खरीदते थे। फिर लड़की के नाम से फर्जी ID बनाकर लोगों से दोस्ती करते थे। इसी दौरान वो विश्वास कायम करके अश्लील वीडियो बना लिया करते थे। बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते थे।