प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) शुक्रवार (11 नवंबर 2022) को कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर हैं। दक्षिण भारत के दो दिवसीय इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का उद्धाटन किया। पीएम ने तमिलनाडु में एक संस्थान के दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया।
अपने दौरे के पहले पहले दिन पीएम मोदी ने बेंगलुरु के कैम्पागौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल का उद्घाटन किया और 25,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं को लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने बेंगुलरु में ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को भी हरी झंडी दिखाई। यह दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है।
प्रधानमंत्री के दौरे का पहला पड़ाव कर्नाटक रहा। उन्होंने शुक्रवार की सुबह बेंगलुरु में राज्य सचिवालय विधान सौध में संत-कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वे क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (KCR) रेलवे स्टेशन गए और वहाँ मैसूर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह देश की पाँचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है और दक्षिण भारत में पहली ट्रेन है।
PM @narendramodi flags off Chennai-Mysuru #VandeBharatExpress🚄
— PIB India (@PIB_India) November 11, 2022
This will enhance connectivity between the industrial hub of Chennai and the Tech & Startup hub of Bengaluru and the famous tourist city of Mysuru. pic.twitter.com/1WANEjNXjx
इस दौरान प्रधानमंत्री ने ‘भारत गौरव काशी दर्शन’ ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस तरह भारत गौरव योजना के तहत इस ट्रेन को चलाने वाला कर्नाटक पहला राज्य बन गया है। इस योजना के तहत तीर्थ यात्रियों को काशी का दर्शन कराने के लिए कर्नाटक सरकार और रेल मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं।
Bengaluru | PM @narendramodi flags off Bharat Gaurav train.#Bengaluru #ITVideo #VandeBharatExpress @PoulomiMSaha pic.twitter.com/Zrk2DtKDUJ
— IndiaToday (@IndiaToday) November 11, 2022
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु शहर के संस्थापक कहे जाने वाले नादप्रभु कैम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊँची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ प्रोस्परिटी’ का नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री ने प्रतिमा की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “बेंगलुरु के निर्माण में श्री नादप्रभु केम्पेगौड़ा की भूमिका अद्वितीय है। उन्हें एक दूरदर्शी के रूप में याद किया जाता है, जो हमेशा लोगों के कल्याण को हर चीज से ऊपर रखते हैं। बेंगलुरू में ‘स्टैच्यू ऑफ प्रोस्परिटी’ का उद्घाटन कर सम्मानित हुआ।”
The role of Sri Nadaprabhu Kempegowda in the making of Bengaluru is unparalleled. He is remembered as a visionary who always put the welfare of people above everything else. Honoured to inaugurate the ‘Statue of Prosperity’ in Bengaluru. pic.twitter.com/zoMIXIYFf1
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2022
इसके बाद प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु के कैम्पागौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 5000 करोड़ रुपए की लागत से बने टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया। टर्मिनल-2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में डिज़ाइन किया गया है। यहाँ से होकर गुजरने वाले यात्रियों को ‘बगीचे में चलना’ अनुभव मिलेगा। यात्री 10,000 वर्ग मीटर से अधिक की हरी दीवारों, लटकते बगीचों और बाहरी गार्डन से होकर गुजरेंगे। इस गार्डन को बनाने में स्वदेशी तकनीक का उपयोग किया गया है।
Addressing 36th Convocation of Gandhigram Rural Institute in Tamil Nadu. Best wishes to the graduating bright minds. https://t.co/TnzFtd24ru
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2022
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु पहुँचे, जहाँ मुख्यमंत्री एमके स्टालिन उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने गाँधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि गाँधीग्राम का उद्घाटन खुद महात्मा गाँधी ने किया था। ग्रामीण विकास के उनके विचारों की भावना को यहाँ देखा जा सकता है।