कश्मीरी पंडितों पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद दक्षिण भारतीय अभिनेत्री साईं पल्लवी के खिलाफ हैदराबाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले में शिकायतकर्ता बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं। 16 जून 2022 (गुरुवार) को दी गई शिकायत में गौरक्षकों के विरुद्ध आपत्तिजनक बयानबाजी का आरोप है। पुलिस का कहना है कि वो वीडियो की जाँच के बाद आगे की कार्रवाई पर विचार करेगी।
ऑपइंडिया से बात करते हुए SHO सुल्तान बाजार इंस्पेक्टर पद्मा ने बताया, “शिकायत ले ली गई है। मामले की जाँच की जा रही है।” हालाँकि, FIR दर्ज हुई है या नहीं इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। हैदराबाद से भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने भी ऑपइंडिया से बात करते हुए कहा, “बजरंग दल के कार्यकर्ता ने थाने में शिकायत दी है लेकिन इस मामले में अभी FIR दर्ज नहीं हुई है।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायतकर्ता ने 27 सेकेण्ड की वीडियो भी पुलिस को सौंपी है। इस मामले में पुलिस ने पूरी वीडियो मँगवाई है जिस पर जाँच चल रही है। वहीं इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि FIR दर्ज नहीं हुई है।
वहीं TRS पार्टी के सोशल मीडिया संचालक द्वारा साईं पल्लवी के बयान का समर्थन किया गया है। YSR नाम के एक हैंडल से लिखा गया, “साईं पल्लवी के बयान में कुछ भी गलत नहीं है। उनके अहिंसक स्टैंड का हम समर्थन करते हैं।”
There is absolutely nothing wrong in what @Sai_Pallavi92 garu has said in recent interview. I appreciate her stand of non violence. Doesn’t matter if it’s right or left, violence is violence!
— YSR (@ysathishreddy) June 16, 2022
My best wishes to team #VirataParvam #SaiPallavi @RanaDaggubati pic.twitter.com/gyhm50WjP0
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में साउथ की मशहूर अदाकारा साई पल्लवी पर कश्मीर में हुए हिंदुओं के नरसंहार की तुलना गौतस्करों पर हुए हमलों से करने का आरोप लग रहा है। ये जवाब उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर पूछे गए सवाल के जवाब में दिया। साईं पल्लवी के मुताबिक ये दोनों चीजें रुकनी चाहिए। ऐक्ट्रेस के इस बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। तेलगू भाषा में हुई बातचीत के इसी वीडियो में पल्लवी ने वामपंथ और दक्षिणपंथ पर भी अपने विचार रखे थे।