Monday, March 31, 2025
Homeदेश-समाजभगवान शिव और देवी पार्वती की मूर्ति पर रखी चप्पल: पंजाब में सिख युवक...

भगवान शिव और देवी पार्वती की मूर्ति पर रखी चप्पल: पंजाब में सिख युवक ने की बेअदबी, पुलिस पर भी आरोप

दुर्गाष्टमी के अवसर पर मार्केट कमेटी ने लंगर लगाया था। इस दौरान आरोपित सिख युवक ने शिव और पार्वती की मूर्ति पर चप्पल रख दी।

पंजाब के गुरदासपुर में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्ति के साथ बेअदबी का मामला सामने आया है। एक सिख युवक पर भगवान शिव और देवी पार्वती की मूर्ति पर चप्पल रखने का आरोप है। इस मामले में स्थानीय हिंदू संगठनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना शनिवार (9 अप्रैल 2022) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना दोरंगला क्षेत्र की है। यहाँ दुर्गाष्टमी के अवसर पर मार्केट कमेटी ने लंगर लगाया था। इस दौरान आरोपित सिख युवक ने शिव और पार्वती की मूर्ति पर चप्पल रख दी। इस घटना से वहाँ मौजूद लोगों में आक्रोश फ़ैल गया। उन्होंने आरोपित की धुनाई कर पुलिस बुलाई। आरोप है कि काफी देर तक पुलिस नहीं पहुँची। इस दौरान लोगों ने आरोपित को बाँध कर रखा। मार्केट कमेटी का यह भी आरोप है कि पुलिस पर दंगे करवाने के प्रयास किए।

बताया जाता है कि 1 घंटे बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया। पुलिस उसे थाने ले जाना चाह रही थी, लेकिन आक्रोशित लोग मौके पर ही केस दर्ज करने की माँग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस बीच दूसरे समुदाय के कुछ लोग भी आरोपित के समर्थन में आ गए। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। बाद में पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर भारी फ़ोर्स के साथ पहुँचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर हालात पर नियंत्रण पाया।

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक हिन्दू संगठनों ने पुलिस पर हालात को खराब करने के आरोप लगाए हैं। प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने स्थानीय SHO और उनकी टीम पर घटनास्थल पर 1 घंटे बाद पहुँचने और दूसरे समुदाय के लोगों को भेजने और माहौल को तनावपूर्ण करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्थानीय थानेदार को सस्पेंड करने की भी माँग की है। वहीं पुलिस ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए बताया कि घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जरूरी एक्शन लिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

वक्फ बिल को अजमेर दरगाह से लेकर केरल के पादरी संगठन तक से मिला समर्थन: ‘काली पट्टी गैंग’ को नसरुद्दीन चिश्ती ने गिनाए फायदे,...

अजमेर दरगाह के प्रमुख सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने वक्फ कानून में संशोधन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी।

माह-ए-रमजान में 60 मस्जिद तबाह, 700 नमाजी की मौत: मुस्लिम संगठनों ने बताया म्यांमार भूकंप से हुआ कितना नुकसान, जुमे पर नमाज पढ़ने को...

म्यांमार के एक मुस्लिम संगठन ने 700 नमाजियों के मारे जाने का आँकड़ा दिया है। इस भूकंप के चलते म्यांमार के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 60 मस्जिदें तबाह हो गई हैं।
- विज्ञापन -