Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश-समाजदिनदहाड़े बीच सड़क पर युवती को तलवार से काट डाला: पंजाब में गुरुद्वारे के...

दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवती को तलवार से काट डाला: पंजाब में गुरुद्वारे के सामने हुई वारदात का CCTV वीडियो आया सामने, सहेलियों संग ऑफिस जा रही थी मृतका

हत्यारा नकाब पहन कर आया था। युवती को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

पंजाब के मोहाली में तलवार से मार कर एक महिला की हत्या कर दी गई है। इस घटना का CCTV वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शहर के फेज-5 में स्थित गुरुद्वारा के सामने की है। उक्त युवती अपने 2 सहेलियों के साथ ड्यूटी करने दफ्तर जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई। हत्यारा नकाब पहन कर आया था। युवती को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

मृतका फेज-5 में ही एक कॉल सेंटर में नौकरी करती थी, शनिवार (8 जून, 2024) की सुबह भी वो वहीं जा रही थी। उसकी पहचान बलजिंदर कौर के रूप में हुई है। हत्या के समय सुबह के साढ़े 9 बज रहे थे। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। उसे मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया। हत्यारा सुखचैन सिंह समराला का रहने वाला है। वो वहीं पर एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। वहीं बलजिंदर कौर फतेहगढ़ साहिब के फतेहपुर जट्टां गाँव की रहने वाली है।

वो 9 वर्षों से मोहाली में काम कर रही थी और यहीं रह रही थी। वो प्रतिदिन अप-डाउन करती थी। उसके पिता ने ही उसे बस में बिठाया था। मृतका के भाई ने बताया कि कंपनी के मैनेजर ने फोन कर के घटना की जानकारी दी है। वहीं पंजाब पुलिस का कहना है कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और किसी बात को लेकर उनमें बहस हुई थी। लेकिन, मृतका के परिवार का कहना है कि सुखचैन के बारे में बलजिंदर ने उन्हें कभी नहीं बताया था।

बताया जा रहा था कि बलजिंदर कौर जैसे ही बस से उतर रही थी, उसी दौरान सुखचैन सिंह तलवार लेकर आ धमका। उसकी दोनों सहेलियाँ उसे बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन उसने ताबड़तोड़ कई वार किए। सिविल अस्पताल मोहाली में उसे मृत घोषित किया गया। पंजाब की 'राज्य महिला आयोग' की अध्यक्ष भी अस्पताल पहुँची और घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी आगे की जाँच जारी है, हत्यारे से पूछताछ हो रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आगरा के जिस पार्क से ताजमहल को निहारते थे सैलानी, उसकी 6 बीघा जमीन एक किसान ने ट्रैक्टर से जोत दी; बाड़ लगा प्रवेश...

आगरा के जिस 11 सीढ़ी पार्क से सैलानी सूर्यास्त के समय ताजमहल को निहारते थे, उसके एक बड़े हिस्से को किसान मुन्ना लाल ने ट्रैक्टर से जोत दिया है।

हर निजी संपत्ति ‘सामुदायिक संसाधन’ नहीं, सरकार भी नहीं ले सकती: प्राइवेट प्रॉपर्टी पर सुप्रीम कोर्ट ने खींची नई लक्ष्मण रेखा, जानिए अनुच्छेद 39(B)...

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 39(B) के तहत सभी निजी संपत्तियों को 'सामुदायिक संसाधन' नहीं माना जा सकता।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -