पंजाब के मोहाली में तलवार से मार कर एक महिला की हत्या कर दी गई है। इस घटना का CCTV वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शहर के फेज-5 में स्थित गुरुद्वारा के सामने की है। उक्त युवती अपने 2 सहेलियों के साथ ड्यूटी करने दफ्तर जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई। हत्यारा नकाब पहन कर आया था। युवती को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
मृतका फेज-5 में ही एक कॉल सेंटर में नौकरी करती थी, शनिवार (8 जून, 2024) की सुबह भी वो वहीं जा रही थी। उसकी पहचान बलजिंदर कौर के रूप में हुई है। हत्या के समय सुबह के साढ़े 9 बज रहे थे। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। उसे मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया। हत्यारा सुखचैन सिंह समराला का रहने वाला है। वो वहीं पर एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। वहीं बलजिंदर कौर फतेहगढ़ साहिब के फतेहपुर जट्टां गाँव की रहने वाली है।
वो 9 वर्षों से मोहाली में काम कर रही थी और यहीं रह रही थी। वो प्रतिदिन अप-डाउन करती थी। उसके पिता ने ही उसे बस में बिठाया था। मृतका के भाई ने बताया कि कंपनी के मैनेजर ने फोन कर के घटना की जानकारी दी है। वहीं पंजाब पुलिस का कहना है कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और किसी बात को लेकर उनमें बहस हुई थी। लेकिन, मृतका के परिवार का कहना है कि सुखचैन के बारे में बलजिंदर ने उन्हें कभी नहीं बताया था।
बताया जा रहा था कि बलजिंदर कौर जैसे ही बस से उतर रही थी, उसी दौरान सुखचैन सिंह तलवार लेकर आ धमका। उसकी दोनों सहेलियाँ उसे बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन उसने ताबड़तोड़ कई वार किए। सिविल अस्पताल मोहाली में उसे मृत घोषित किया गया। पंजाब की 'राज्य महिला आयोग' की अध्यक्ष भी अस्पताल पहुँची और घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी आगे की जाँच जारी है, हत्यारे से पूछताछ हो रही है।On cam: Woman murdered in broad daylight in Punjab's Mohali
— The Times Of India (@timesofindia) June 8, 2024
Details here🔗https://t.co/ah3R6cOKMs pic.twitter.com/UeYitjjYpd