Thursday, March 28, 2024
Homeदेश-समाज'क्वीन का रोल ऑफर कर शूटिंग पर किया रेप': पीड़िताओं को टॉर्चर कर बनाई...

‘क्वीन का रोल ऑफर कर शूटिंग पर किया रेप’: पीड़िताओं को टॉर्चर कर बनाई गई अश्लील फिल्में, राज कुंद्रा को बेल से कोर्ट का इनकार

एक पीड़िता बताती है कि जब उसने सारा माहौल देख कर ऑडिशन वाली जगह से निकलने की कोशिश की तो आरोपितों ने डराने धमकाने वाले हथकंडों से उसे ब्लैकमेल किया और रोने पर उसके मुँह पर मेक अप थोप दिया गया।

पोर्न केस में चारों ओर से फँसे कारोबारी राज कुंद्रा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। एक ओर मुंबई अदालत ने उनको जमानत देने से मना कर दिया है और दूसरी ओर कुछ अन्य पीड़िताएँ भी सामने आई हैं जिन्होंने इस केस में गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िताओं का कहना है कि उनसे उन लोगों ने जबरन अश्लील सीन शूट करवाए जो कुंद्रा को कंटेंट भेजते थे और यही कंटेंट ऐप के मालिक को भी बेचा जाता था।

एक पीड़िता ने तो इस बाबत कई सबूत भी पेश किए। उसके पास ऑडिशन के लिए जो इंस्टाग्राम पर संदेश आए थे। उसने बताया कि पहले उसे शुरू शुरू में पोज देने के लिए कहा गया लेकिन हर ऑडिशन के हर चरण के बाद अश्लीलता बढ़ती गई। जब पीड़िता ने इन सबके लिए मना किया जो उसे मुकदमे की धमकी दी गई। साथ में पूरे शूट का खर्चा देने को भी कहा गया।

इसी तरह एक अन्य पीड़िता ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति के कारण उसे काम की बहुत ज्यादा जरूरत थी। वह ऑडिशन देने गई तो उसे रानी का रोल प्ले करने को कहा गया। वह तैयार हो गई। बाद में पता चला कि वह सामान्य ऑडिशन सेट अप नहीं था। पीड़िता बताती है कि जब उसने वहाँ से निकलने की कोशिश की तो आरोपितों ने डराने धमकाने वाले हथकंडों से उसे ब्लैकमेल किया, लेकिन वहाँ से उसे जाने नहीं दिया। जब उसने रोना शुरू किया तो चेहरे पर एक्स्ट्रा मेक अप लगाकर उसके आँसू छिपाए गए और पूरी फिल्म शूट की गई।

पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी वीडियो में नजर आने वाले एक्टर ने उसके साथ रेप किया और ये सब फिल्म में रिकॉर्ड हुआ। उसके रोने के कारण कई बार उसका मेकअप करना पड़ा और जब पूरी शूटिंग हो गई तो उसे 10 हजार रुपए थमा दिए गए और वहाँ से जाने को कहा गया।

बता दें कि राज कुंद्रा की बेल याचिका मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से विरोध करते हुए अन्य पीड़िताओं के बयान का उल्लेख किया गया है। उन्होंने बताया कि कैसे आरोपित ने जरूरतमंद औरतों का फायदा उठा कर उन्हें इस अपराध की ओर ढकेला जबकि वह खुद अमीर और रसूखदार व्यक्ति थे।

कोर्ट में दावा किया गया कि बहुत सी अन्य पीड़िताओं ने भी सामने आकर शिकायत लिखवाई है। इसके अलावा ये भी संभव है कि राज कुंद्रा विदेश भाग जाएँ या जरूरी सबूतों को नष्ट कर दें। पूरे मामले को जानने समझने के बाद चीफ मेट्रोपोलिटियन मजिस्ट्रेट एसबी भाजीपाले ने उनकी बेल याचिका को रद्द कर दिया।

मालूम हो कि जिन धाराओं में राज कुंद्रा के विरोध केस चल रहे हैं उनमें अधिकतम सजा 7 साल की है। उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 292, 293 और आईटी एक्ट 67 और 67ए के तहत केस दर्ज है। कुंद्रा की ओर से माँग की गई है कि उन्हें हिरासत से राहत दी जाए। हालाँकि, कोर्ट इस केस में मुंबई पुलिस के जवाब का इंतजार कर रही है। इसके बाद यह मामला 29 जुलाई को सुना जाएगा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुख़्तार अंसारी की मौत: हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाया गया था माफिया, पूर्वांचल के कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

माफिया मुख़्तार अंसारी को बाँदा जेल में आया हार्ट अटैक। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पूर्वांचल के कई जिलों में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था।

‘कॉन्ग्रेस सरकार ने रोक दिया हिन्दुओं का दाना-पानी, मैं राशन लेकर जा रहा था’: विधायक T राजा सिंह तेलंगाना में हाउस अरेस्ट, बोले –...

बकौल राजा सिंह, कॉन्ग्रेस सरकार ने चेंगीछेरला के हिन्दुओं का खाना और राशन तक बंद कर दिया है और जब वो राशन ले कर वहाँ जाने वाले थे तो उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe