बिहार के मजदूरों के साथ हिंसा को झुठलाने के आरोपों में घिरी तमिलनाडु पुलिस के 12 जवान राजस्थान में गिरफ्तार किए गए हैं। गोल्ड चोरी के मामले में कार्रवाई को लेकर अजमेर आई तमिलनाडु पुलिस की टीम पर केस से नाम हटाने के एवज में 25 लाख रुपए घूस माँगने का आरोप है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 4 मर्चा 2023 की देर रात इन पुलिसकर्मियों को अजमेर रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया। वे अपने साथ एक आरोपित महिला को भी ले जा रहे थे।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तमिलनाडु पुलिस 105 तोला सोना चोरी के एक मामले की जाँच कर रही थी। चोरी किए गए सोने की कीमत तकरीबन 52 लाख रुपए बताई जा रही है। तमिलनाडु पुलिस के जवान अजमेर के भिनाय थाना क्षेत्र के रहने वाले पन्नालाल सोनी और उनकी पत्नी सोनिया के घर पहुँचे। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु पुलिस आरोपित सोनिया को अपने साथ ले गई। साथ ही केस से नाम हटाने के लिए 25 लाख रुपए की माँग की।
4 मार्च 2023 को अजमेर एसीबी को पन्नालाल सोनी ने इसकी शिकायत दी। अजमेर एसीबी ने अपने स्तर पर जाँच कराई तो आरोप सही निकले। इसके बाद दक्षिण भारतीय राज्य के पुलिसकर्मियों को एसीबी की 2 टीमों ने देर रात हिरासत में ले लिया। पकड़े गए तमिलनाडु पुलिस के जवानों से पूछताछ की जा रही है।
एसीबी के डीआईजी समीर कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि प्रारंभिक पूछताछ में तमिलनाडु में सोना चोरी को लेकर चार मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आई है। चोरी की घटना में भिनाय के भैरूखेड़ा के रहने वाले लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। इन्हीं लोगों से बरामदगी के लिए तमिलनाडु की पुलिस अजमेर पहुँची थी। इस संबंध में तमिलनाडु की पुलिस ने जरूरी दस्तावेज भी दिखाए हैं।
तमिलनाडु पुलिस द्वारा दिए गए दस्तावेजों में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी दिखाई गई है। राजस्थान पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दे दी है।